खाद गड्ढे की भूमि पर शौचालय निर्माण का विरोध

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर किया कार्रवाई की मांग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 12:16 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 12:16 AM (IST)
खाद गड्ढे की भूमि पर शौचालय निर्माण का विरोध
खाद गड्ढे की भूमि पर शौचालय निर्माण का विरोध

महराजगंज : मिठौरा ब्लाक के पनेवा-पनेई के ग्रामीणों ने गुरुवार को जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर गांव में खाद गड्ढे की भूमि पर सार्वजनिक शौचालय निर्माण पर आक्रोश जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। इस बाबत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शौचालय अन्यत्र बनवाए जाने की मांग की है। जिलाधिकारी कार्यालय शिकायत करने पहुंचे जितेंद्र कुमार पटेल सहित ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम प्रधान खाद गड्ढे की भूमि पर जबरिया सार्वजनिक शौचालय बनवाने जा रही हैं। जबकि गांव के दक्षिण एएनएम सेंटर के बगल में पर्याप्त जगह उपलब्ध है। ऐसी स्थिति में विवाद बढ़ने की आशंका है। इसलिए तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए। इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में सुग्रीव, पिटू, अजय, रणजीत, विनोद कुमार, कन्हैयालाल, मथुरा आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी