होली से पहले करा लें रजिस्ट्रेशन, वरना छूट से होंगे वंचित

303586 उपभोक्ताओं के लक्ष्य के सापेक्ष महज 35982 ने कराया पंजीकरण

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Mar 2021 12:44 AM (IST) Updated:Fri, 26 Mar 2021 12:44 AM (IST)
होली से पहले करा लें रजिस्ट्रेशन, वरना छूट से होंगे वंचित
होली से पहले करा लें रजिस्ट्रेशन, वरना छूट से होंगे वंचित

जागरण संवाददाता, महराजगंज: घरेलू उपभोक्ता एवं निजी नलकूप के विद्युत बकायेदार अगर एक मुश्त समाधान योजना के तहत बकाये पर 100 फीसद सरचार्ज का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो होली के पहले रजिस्ट्रेशन करा लें। वरना उन्हें छूट के लाभ से वंचित होना पड़ेगा। छूट की अवधि समाप्त होने पर कनेक्शन काटने के साथ भू राजस्व के तहत वसूली होगी। मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।

शासन-प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी पंजीकरण कराने में बकायेदार रुचि नहीं ले रहे हैं। योजना में 303586 उपभोक्ताओं को पंजीकरण कराए जाने का लक्ष्य है। बावजूद अभी तक 35982 बकायेदारों ने ही पंजीकरण कराया। यह हाल तब है, जब आखिरी तिथि 31 मार्च है। 28 मार्च को रविवार है। 29 मार्च को होली है। इस कारण होली में अवकाश के कारण रजिस्ट्रेशन और बकाया राशि जमा करने के लिए बहुत कम समय है। उपभोक्ता अगर समय से नहीं चेते तो वह छूट के लाभ से वंचित हो जाएंगे।

अधिशासी अभियंता हरिशंकर ने बताया कि पंजीकरण के समय उपभोक्ता को 31 जनवरी 2021 तक की बकाया मूल धनराशि (सरचार्ज रहित) का 30 फीसद जमा करना होगा।

---------

यह है भुगतान की स्थिति

महराजगंज: महराजगंज में लक्ष्य 110351 के सापेक्ष 17334 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कर 8.07 करोड़ रुपये जमा किया है। इसी प्रकार निचलौल में लक्ष्य 75884 के सापेक्ष 7469 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराकर 3.43 करोड़ रुपये, आनंदनगर में लक्ष्य 68488 के सापेक्ष 7376 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराकर 3.32 करोड़ रुपये तथा नौतनवा में लक्ष्य 48863 के सापेक्ष 3803 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराकर 2.15 करोड़ रुपये जमा किए।

chat bot
आपका साथी