श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के तहत निकली रथयात्रा

सोनौली व नौतनवा में भाजपा व स्वंय सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने लगाए जयश्री रामके नारे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 06:40 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 06:40 PM (IST)
श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के तहत निकली 
रथयात्रा
श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के तहत निकली रथयात्रा

महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा के सोनौली स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय से श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान रथयात्रा मंगलवार की शाम निकाली गई। नगर के एसएसबी रोड, राष्ट्रीय राजमार्ग का भ्रमण करते हुए स्कूल प्रांगण में पहुंचकर कार्यक्रम का समापन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी व स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं व छात्र-छात्राओं ने जय श्रीराम के नारे लगाए और मंदिर के भवन निर्माण के लिए लोगों से सहयोग करने की अपील की।

प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना उत्तर प्रदेश महामंत्री अशोक जायसवाल, नगर अध्यक्ष रवि वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल, धर्मेंद्र जायसवाल, महेंद्र जायसवाल, राजू जायसवाल, शक्ति सिंह, सुभाष जायसवाल आदि मौजूद रहे। नौतनवा स्थित भाजपा कार्यालय से स्वयं सेवक संघ नौतनवा इकाई के तत्वावधान में रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई, जो नगर के भगतसिंह चौक, जायसवाल मुहल्ला, हनुमान चौक, अटल चौक होते हुए गांधी चौक पहुंची। जिसमें सैंकड़ों की संख्या में रामभक्त जयश्रीराम के नारे लगाते हुए उत्साहित दिखे। जिसमें मुख्य रूप से जिला प्रचारक हरिश्चंद्र जी, जनमेजय सिंह, नगर अध्यक्ष अजय सिंह, विवेकानंद आर्य, जगदीश गुप्ता, ब्रजेंद्र श्रीवास्तव, देव प्रकाश अग्रहरि, राहुल गौंड आदि शामिल रहे। श्रीराम मंदिर निधि संग्रह कार्यालय का हुआ शुभारंभ

जागरण संवाददाता, कोठीभार, महराजगंज: श्रीराम जन्मभूमि निधि संग्रह को लेकर सिसवा कस्बा के सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में पूजन हवन के साथ भव्य कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस कार्यालय का उद्घाटन धर्मनाथ खरवार द्वारा विधिवत पूजन एवं हवन कर किया गया। जिला सहसेवा प्रमुख अमरनाथ ने कहा कि हम सभी लोग इस कार्यालय के माध्यम से प्रतिदिन राम मंदिर निर्माण को लेकर जो भी गतिविधि है। इस दौरान नगर कार्यवाह संतोष शर्मा, मनीष शर्मा, अवनीश उपाध्याय, सुनील रौनियार, अरविद आचार्य, वीरेंद्र पुरी, अमित पुरी, राहुल सोनी, अनूप गिरी, रामकृष्ण मिश्रा संतोष मद्धेशिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी