बेहतर व्यवसाय पर पूर्वांचल बैंक को पहला स्थान

अगस्त माह में बेहतर बैं¨कग व्यवसाय का प्रदर्शन करने वाले पूर्वांचल बैंक महराजगंज को पहला स्थान मिला

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 11:04 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 11:04 PM (IST)
बेहतर व्यवसाय पर पूर्वांचल बैंक को पहला स्थान
बेहतर व्यवसाय पर पूर्वांचल बैंक को पहला स्थान

महराजगंज: अगस्त माह में बेहतर बैं¨कग व्यवसाय का प्रदर्शन करने वाले पूर्वांचल बैंक महराजगंज को 11 जिलों की शाखाओं में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। बैंक को यह उपलब्धि सर्वाधिक एनपीए(नान परफार्मिंग एसेट)को घटाने समेत अन्य क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने की एवज में मिला है। पूर्वांचल बैंक प्रधान कार्यालय में संपन्न हुए कार्यक्रम में बैंक के महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बलिया क्षेत्र एक व दो, गोरखपुर क्षेत्र एक व दो, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती व इटावा जिले के खाता खोलने, एनपीए घटाने, जमा का अनुपात बढ़ाने, ऋण वितरण, आधार सी¨डग, मिस्ड काल व मोबाइल बैं¨कग, सामाजिक सुरक्षा बीमा समेत अन्य ¨बदुओं की समीक्षा हुई। हर वर्ग के कार्य का अंक के आधार पर निर्णय हुआ तो जिले की बैंक को सर्वाधिक 69 अंक प्राप्त हुए। जिसके आधार पर महाप्रबंधक द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक आरके पांडेय को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। अगस्त माह में सर्वाधिक 878 खाता खोलने वाली घुघली शाखा तथा अगस्त माह में सर्वाधिक 57 हजार का प्रीमियम काटने वाली कोल्हुई शाखा के प्रबंधकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय प्रबंधक ने सभी शाखा प्रबंधकों को बैं¨कग व्यवसाय को बढ़ाने के उद्देश्य से कदम उठाने को कहा है। बैंक को संपूर्ण क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन पर मिले उपलब्धि पर अर¨वद कुमार, सरवरे अली समेत अन्य शाखा प्रबंधकों ने प्रसन्नता जताई है।

chat bot
आपका साथी