हटेंगे पीआरवी में तीन वर्ष से तैनात पुलिसकर्मी

महराजगंज तीन वर्ष से यूपी 112 में तैनात पुलिसकर्मियों को हटाकर थाने पर तैनात किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 12:02 AM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 06:06 AM (IST)
हटेंगे पीआरवी में तीन वर्ष से तैनात पुलिसकर्मी
हटेंगे पीआरवी में तीन वर्ष से तैनात पुलिसकर्मी

महराजगंज: तीन वर्ष से यूपी 112 में तैनात पुलिसकर्मियों को हटाकर थाने पर तैनात किया जाएगा। थानों में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को पीआरवी पर तैनात किया जाएगा। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है। पहले चरण में करीब 65 पुलिसकर्मियों को हटाए जाने की तैयारी चल रही है।

पीआरवी में 135 पुलिसकर्मी तैनात हैं। इनमें उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल, होमगार्ड व पीआरडी जवान शामिल हैं। चालक सहित तीन लोगों की ड्यूटी एक साथ लगती है।

----

15 दिनों की होगी ट्रेनिग

थाने से पीआरवी जाने वाले पुलिस कर्मियों को बेसिक जानकारी के लिए 15 दिनों की ट्रेनिग दी जाएगी। तुरंत रिस्पांस, मौके पर पहुंचकर हालत समझने और उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराने आदि की जानकारी दी जाएगी।

-----

लंबे समय से पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मियों को दो चरणों में हटाया जाएगा। इसकी तैयारी चल रही है।

रोहित सिंह सजवान, एसपी, महराजगंज

chat bot
आपका साथी