गांवों में शीघ्र पहुंचाएं शुद्ध पेयजल : डीएम

बैठक में कंपनी द्वारा 101 राजस्व ग्रामों के 380 बस्तियों के लिए 83 कार्ययोजना/डीपीआर तैयार कर प्रस्तुत किया गया है। इसके अंतर्गत सात संस्थाओं को कार्य के लिए लगाया गया है। यह सभी संस्थायें जनपद के 12 ब्लाकों में कार्य करेंगी। जल जीवन मिशन के तहत 508 ग्रामों में शुद्ध पेयजल योजना के तहत कार्य किया जाना है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 01:56 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 01:56 AM (IST)
गांवों में शीघ्र पहुंचाएं शुद्ध पेयजल : डीएम
गांवों में शीघ्र पहुंचाएं शुद्ध पेयजल : डीएम

महराजगंज: जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जल आपूर्ति कार्यक्रम योजना (पेयजल पाइप लाइन) को लेकर बैठक की। जिलाधिकारी ने चयनित कार्यदायी संस्था के वित्तीय व तकनीकी कार्ययोजना की विस्तृत समीक्षा के लिए वरिष्ठ कोषाधिकारी निर्देशित किया। साथ ही गांवों में अतिशीघ्र शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए कार्य शुरू कराने पर जोर दिया।

बैठक में कंपनी द्वारा 101 राजस्व ग्रामों के 380 बस्तियों के लिए 83 कार्ययोजना/डीपीआर तैयार कर प्रस्तुत किया गया है। इसके अंतर्गत सात संस्थाओं को कार्य के लिए लगाया गया है। यह सभी संस्थायें जनपद के 12 ब्लाकों में कार्य करेंगी। जल जीवन मिशन के तहत 508 ग्रामों में शुद्ध पेयजल योजना के तहत कार्य किया जाना है।

जिलाधिकारी ने वरिष्ठ कोषाधिकारी से कहा कि वह वित्तीय व तकनीकी कार्ययोजना की विस्तृत समीक्षा कर लें। उन्होंने बताया कि पेयजल योजना आपूर्ति के लिए सात संस्थाएं कृष्णा ग्रामोद्योग सेवा संस्थान, आनन्द ग्रामोद्योग, डेवलपमेन्ट आफ इको फ्रेंडली हैण्डीक्राफ्ट एंड एप्रोपिएट टेक्नोलाजी सोसाइटी ( देहात), बाबा रामकरन दास ग्रामीण विकास समिति, आर्यवृत्त सेवा एवं विकास संस्थान, लोक प्रयास सोसाइटी, दुलारी सेवा संस्थान चयनित है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, अपर उप जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पीडी राजकरन पाल, जल निगम अधिशासी अभियन्ता आतिफ हुसैन, सहायक अभियन्ता महेश चन्द, टीपी आई गोपाल वर्मा, डीवीएल अनुराग ठाकुर, आईएसए राकेश पांडेय, कृष्णा ग्रामोद्योग सहित संस्थाओं से सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रत्येक केंद्र पर तैनात रहेंगे स्टेटिक मजिस्ट्रेट

महराजगंज: संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2021 को शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने लगभग तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिले के सात केंद्रों पर 2700 अभ्यर्थी प्रवेश हेतु परीक्षा में बैठेंगे। प्रत्येक केंद्रों एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ दो पर्यवेक्षक, दो समन्वयक की तैनाती की गई है। इसके अलावा केंद्र प्रतिनिधि सहित दो सचल दस्ता की टीम भी परीक्षा के दौरान सक्रिय रहेगी। जलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने बताया कि सूचितापूर्ण ढंग से परीक्षा कराए जाने को लेकर प्रश्न पत्र पैकेट खोलते समय उसकी वीडियो रिकार्डिंग होगी। परीक्षा छह अगस्त को दो पालियों सुबह नौ से 12 बजे तक और दोपहर दो से पांच बजे तक कराई जानी है। इसके लिए जिले में सात केंद्र बनाए गए हैं। उक्त परीक्षा की शुचिता, संवेदनशीलता एवं गंभीरता के दृष्टिगत सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त योग्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि विशेष सतर्कता के लिए डीएम-एसपी भी केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र प्रतिनिधियों के साथ कल होगी बैठक

बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर नामित हुए सभी केंद्र प्रतिनिधि, स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित पर्यवेक्षकों के साथ बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में तैयारी को लेकर बैठक की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बैठक में परीक्षा की तैयारियों की न सिर्फ समीक्षा की जाएगी, बल्कि परीक्षा के नियमों को भी बताया जाएगा।

chat bot
आपका साथी