होनहार छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम

मेधावी छात्र-छात्राओं ने बेहतर अंक प्राप्त कर जिले में अपना परचम लहराया है

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 07:05 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 07:05 PM (IST)
होनहार छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम
होनहार छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम

महराजगंज: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बुधवार को हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम जारी किया। जिले के विभिन्न विद्यालयों के मेधावी छात्र-छात्राओं ने बेहतर अंक प्राप्त कर जिले में अपना परचम लहराया है। विद्यालय प्रबंधन व अभिभावकों ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

आनंदनगर संवाददाता के अनुसार एमपी पब्लिक स्कूल मथुरानगर के छात्र प्रियम पांडेय ने 97 फीसद अंक प्राप्त कर जिला टाप किया है। जिला टाप करने पर स्कूल प्रबंधक संतोष पांडेय ने मिठाई खिलाकर छात्र का उत्साहवर्धन किया। नव जीवन मिशन स्कूल के छात्र छात्राओं ने सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा में बेहतर अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय की छात्रा रेशम विश्वकर्मा 96, हर्ष कुमार 94.4, अजीत मौर्य 94.2, आकाश 94, अभिषेक विश्वकर्मा 93.2, गौरव विश्वास 92, सेफाली 91.2 प्रतिशत अंक हासिल किया है। स्कालर्स एकेडमी आनंदनगर के छात्र छात्राओं ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है। विद्यालय के छात्र शाहिल खान 94.2, विश्वेश पाठक 94, विशाल गुप्ता 93, सुहानी शर्मा 91, अभय कुमार मद्धेशिया 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

निचलौल कार्यालय के अनुसार निचलौल नगर स्थित सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र हर्ष चतुर्वेदी ने 95 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। काव्या राय 92.6 प्रतिशत, हिमांशु रौनियार 92.2, दिव्यांशिका 92.2, इबरान अंसारी 91.6, शायमा फिरदौस 91.2, असरफ र•ा 91, रितिक पटेल 90.6, धनंजय जायसवाल 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। बच्चों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक जीएन त्रिपाठी ने सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर उन्हें सम्मानित किया। कोठीभार संवाददाता के अनुसार सेंट जोसेप्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल सिसवा के आलोक गुप्ता 94.6, अर्पिता 93.8, उज्ववल रौनियार 93, आंचल गुप्ता 92.8, हर्षित गुप्ता 92.6, हिमांशु रावत 92.6, वर्मा साहनी 92.2, अनुराग गुप्ता 92, अभिषेक सिंह 91.2, रिहांशु यादव 90.6, मुस्कान जायसवाल 90.2, नवीन गुप्ता 90.2, सलोनी जायसवाल 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंड्री स्कूल सिसवा के आकृष्ट यादव 93, भोला जायसवाल 93, अभिषेक गप्ता 92.83, अनुष्का गुप्ता 91, रागिनी चौरसिया 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। एसकेएसडी पब्लिक स्कूल भुजौली के राजन श्रीवास्तव ने 91 फीसद अंक प्राप्त किया।

नौतनवा संवाददाता के अनुसार नगर स्थित मार्डन एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल का परीक्षाफल सौ फीसद रहा। जिसमें प्रतिभा सिंह ने 94.8 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया। सोमनाथ यादव 91.2 फीसद व सत्यम कुमार ने 90.4 फीसद अंक प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी