शार्ट सर्किट से निजी बस में लगी आग

वेल्डिग दुकान पर मरम्मत कराने के लिए गई थी बस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 01:00 AM (IST)
शार्ट सर्किट से निजी बस में लगी आग
शार्ट सर्किट से निजी बस में लगी आग

महराजगंज: थानाक्षेत्र के नौतनवा-ठूठीबारी मार्ग लोहसी पुल के करीब खड़ी एक निजी बस में मंगलवार सुबह 10 बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक बस जलने लगी। आसपास के लोगों ने बालू व पानी फेंक करीब दो घंटे में आग पर काबू पा लिया, लेकिन बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई। नगर पालिका महेंद्र नगर वार्ड निवासी रामलखन अग्रहरि की बस सोमवार को चुनाव ड्यूटी में गई थी। बस मालिक ने बताया कि मंगलवार सुबह बस को मरम्मत कराने के लिए लोहसी गांव के पास एक वेल्डिग दुकान पर भेजा गया था। जहां शार्ट सर्किट से उठी चिगारी से भीषण आग ने बस को आगोश में ले लिया। जिसमें वह पूरी तरह से राख हो गई है। उन्होंने बताया बस कई वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए बुक की गई है। उनको बुकिग कराने वालों की चिता सता रही है। सड़क दुर्घटना में दो घायल

महराजगंज: निचलौल थानाक्षेत्र के ग्राम पाली उर्फ हनुमानगंज के पास निचलौल ठूठीबारी मार्ग पर मंगलवार की शाम करीब चार बजे मोटरसाइकिल की ठोकर से साइकिल सवार घायल हो गया। साथ ही मोटरसाइकिल सवार युवक भी सड़क पर गिरकर घायल हो गया। लोगों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल पहुंचाया। जहां दोनों का इलाज चल रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि निचलौल ठूठीबारी मार्ग पर ग्राम पाली उर्फ हनुमानगंज चौराहे कीतरफ साइकिल से जा रहे सच्चिदानंद को निचलौल की तरफ से मोटरसाइकिल से आ रहे पकड़ियार थाना पिपरा कुशीनगर निवासी राजन ने ठोकर मार दिया, जिससे दोनों घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी निचलौल लाया गया। दोनों घायलों का इलाज चल रहा था।

chat bot
आपका साथी