ऑनलाइन स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी

नगर के पंडित दीनदयाल इंटर कॉलेज में कोरोना संक्रमण के बीच शनिवार को ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद छात्रों ने सलामी एवं राष्ट्रगान का कार्यक्रम ऑनलाइन होगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 08:03 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 08:03 PM (IST)
ऑनलाइन स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी
ऑनलाइन स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी

महराजगंज: कोरोना संक्रमण के बीच स्वतंत्रता दिवस के उत्सव को मनाने के लिए जिले के निजी विद्यालयों में विशेष तैयारियां की जा रही हैं। नगर के पंडित दीनदयाल इंटर कॉलेज में कोरोना संक्रमण के बीच शनिवार को ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद छात्रों ने सलामी एवं राष्ट्रगान का कार्यक्रम ऑनलाइन होगा। विद्यालय के संस्थापक विजय बहादुर सिंह ने कहा कि कोरोना काल को देखते हुए सभी छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से घर से ही कार्यक्रम में जोड़ा जाएगा। सरस्वती देवी महिला महाविद्यालय में कोरोना काल में स्वतंत्रता दिवस का जश्न ऑनलाइन मनाने की तैयारी किया है। इसके लिए महाविद्यालय प्रबंधन ने समस्त प्रतिभागी छात्रों को होमवर्क दे दिया है। महिला महाविद्यालय के प्राचार्य सिद्धार्थ तिवारी ने बताया है कि 15 अगस्त को कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार कार्यक्रम रखना समय की मांग है।

chat bot
आपका साथी