मजिस्ट्रेट की निगरानी में होगी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा

जिले में पहली बार हो रही इस परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए महराजगंज में 25 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर कुल 10848 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा के लिए एडीएम सीडीओ और डीएफओ को सुपर जोनल प्रभारी नामित किया गया है। इसके साथ ही 14 सेक्टर व 25 स्टेटिक व छह जोनल मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 01:50 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 01:50 AM (IST)
मजिस्ट्रेट की निगरानी में होगी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा
मजिस्ट्रेट की निगरानी में होगी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा

महराजगंज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा सम्मलित राज्य व प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 एवं सहायक वन संरक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2021 24 अक्टूबर रविवार को होगी। परीक्षा दो पाली सुबह 9.30 बजे से 11. 30 बजे तक तथा दूसरी पाली में दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक होगी।

जिले में पहली बार हो रही इस परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए महराजगंज में 25 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर कुल 10848 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा के लिए एडीएम, सीडीओ और डीएफओ को सुपर जोनल प्रभारी नामित किया गया है। इसके साथ ही 14 सेक्टर व 25 स्टेटिक व छह जोनल मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है। सदर और आनंदनगर तहसील में बनाए गए हैं केंद्र

महराजगंज: जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सदर तहसील के आइटीएम कालेज, राम रेखा राय गंगा राय महिला महाविद्यालय, दीनदयाल इंटर कालेज, सेंट जोसेफ स्कूल, जीएसवीएस इंटर कालेज, जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज, बिशप एकेडमी, कार्मल स्कूल धनेवा, लिटिल फ्लावर स्कूल, राजकीय कन्या इंटरमीडिएट कालेज धनेवा, डा. भीमराव आंबेडकर महाविद्यालय, सरदार पटेल इंटर कालेज पुरैना, शिवजपत सिंह इंटर कालेज भिटौली, दुर्गावती देवी इंटर कालेज भैंसा व पंयायत इंटर कालेज परतावल को केंद्र बनाया गया है। इसी प्रकार आनंदनगर तहसील क्षेत्र में झिनकी देवी स्मारक पीजी कालेज, परमेश्वर सिंह महाविद्यालय, एमपी पब्लिक कान्वेंट स्कूल, लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज, राजकीय कन्या इंटरमीडिएट कालेज आनंदनगर, सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कालेज, स्वर्णप्रभा पीजी कालेज, नवजीवन मिशन स्कूल व एमपी पब्लिक स्कूल फरेंदा को केंद्र बनाया गया है। परीक्षा को लेकर आज होगी बैठक

परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को सुपर जोनल, जोनल, सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की बैठक दोपहर 12 बजे की जाएगी। यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने दी।

chat bot
आपका साथी