गर्भवती महिलाएं अपना विशेष ख्याल रखें

भोजन में तरल पदार्थ काढ़ा एवं भाप का भी सेवन करें। बाहर ना निकलें एवं मास्क एवं शारीरिक दूरी का पालन करें।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 11:43 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 11:43 PM (IST)
गर्भवती महिलाएं अपना विशेष ख्याल रखें
गर्भवती महिलाएं अपना विशेष ख्याल रखें

महराजगंज: केएमसी डिजिटल हास्पिटल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. अन्नवेंशिका श्रीवास्तव ने बताया कि इस कोरोना काल में सावधानी ही बचाव का सबसे अचूक उपाय है। गर्भवती महिलाएं अपना विशेष ख्याल रखें। भोजन में तरल पदार्थ, काढ़ा एवं भाप का भी सेवन करें। बाहर ना निकलें एवं मास्क एवं शारीरिक दूरी का पालन करें। यह बहुत जरूरी है कि इस संक्रमण काल में यदि सर्दी, जुखाम के साथ बुखार आता है, तो तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेकर दवाओं का सेवन शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि इस कोरोना संक्रमण में आम जनमानस को भयभीत होने की जरूरत नहीं है। घबराए नहीं, तनाव से दूर रहें एवं योग प्राणायाम और व्यायाम भी रोज नियमित रूप से करते रहें, जिससे शरीर को आत्मबल मिलेगा और कोरोना से बचाव भी हो सकेगा। जिले में बुखार खांसी के कुल 3884 मरीज मिले

महराजगंज: कोरोना वायरस अब गांवों तक पहुंच गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसके लक्षण वाले मरीज मिल रहे हैं। अब तक के सर्वे में 3884 मरीज पाए गए हैं, जिन्हें दवा वितरित की गई है। जिले की 882 ग्राम पंचायतों में सर्वे के लिए पांच मई से अभियान का शुभारंभ किया गया है। प्रत्येक ग्राम पंचायतों में आशा, आंगनबाड़ी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके लिए कुल 2644 टीमें बनाई गई हैं। ये टीमें प्रत्येक दिन डोर-टू डोर पहुंच रहीं है और लोगों के बारे में जानकारी एकत्र कर रहीं है। अब तक के हुए सर्वे में कुल लोग 3884 बुखार, खांसी के मरीज पाए गए हैं। नोडल अधिकारी सर्वे अभियान डा. अरविद

कुमार मिश्र ने बताया कि पांच मई को 611, छह मई को 995, सात मई को

865, आठ मई को 1413 लोगों में बुखार, खांसी के लक्षण मिले हैं। सभी को दवा देकर घर में रहने का सुझाव दिया गया है। जबकि रविवार को जांच में 55 लोग संक्रमित मिले हैं। उन्हें भी दवा देकर होम आइसोलेशन में रखा गया है।

chat bot
आपका साथी