प्रेक्षक ने देखी मतदान केंद्रों की व्यवस्था, दिए निर्देश

रविवार को तहसील क्षेत्र के नारायणी उस पार सोहगीबरवा में प्रेक्षक सामान्य निर्वाचन अरुण कुमार सेन ने पहुंचकर बूथ पर विद्युत पानी शौचालय रैंप सहित बूथ तक जाने वाले संपर्क मार्ग का हाल जाना ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 May 2019 01:54 AM (IST) Updated:Mon, 06 May 2019 01:54 AM (IST)
प्रेक्षक ने देखी मतदान केंद्रों की व्यवस्था,  दिए निर्देश
प्रेक्षक ने देखी मतदान केंद्रों की व्यवस्था, दिए निर्देश

महराजगंज : रविवार को तहसील क्षेत्र के नारायणी उस पार सोहगीबरवा में प्रेक्षक सामान्य निर्वाचन अरुण कुमार सेन ने पहुंचकर बूथ पर विद्युत , पानी , शौचालय रैंप सहित बूथ तक जाने वाले संपर्क मार्ग का हाल जाना । सोहगीबरवा ,शिकारपुर व भोथहा के बूथ निरीक्षण के बाद प्राथमिक विद्यालय सोहगीबरवा पर ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनको आगामी मतदान दिवस के दिन सोहगीबरवा में शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया। उन्होंने उपस्थित सभी बीएलओ से मतदाता सूची की जानकारी ली। साथ ही दिव्यांग मतदाताओं के बारे में भी जानकारी प्राप्?त की । ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव में अफवाहों पर ध्यान न देते हुए अपने मत का सही प्रयोग करें। बैठक को उपजिलाधिकारी देवेंद्र कुमार ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी के अलावा नायब तहसीलदार रवि कुमार सिंह , सीओ रणविजय सिंह , राजेश मिश्र , ग्राम प्रधान विनय सिंह सहित बड़ी संख्?या में ग्रामीण उपस्?थित रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी