दो वर्षों से एक ही जगह तैनात पुलिसकर्मी हटेंगे

डीआइजी के निर्देश पर तैयार हो रही सूची

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 05:35 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 05:35 PM (IST)
दो वर्षों से एक ही जगह तैनात पुलिसकर्मी हटेंगे
दो वर्षों से एक ही जगह तैनात पुलिसकर्मी हटेंगे

महराजगंज: दो वर्षों से एक ही जगह पर तैनात पुलिसकर्मियों को हटाया जाएगा। डीआइजी के निर्देश पर जिले में ऐसे पुलिस वालों की सूची तैयार की जा रही है। सबसे खराब स्थिति पुलिस कार्यालय व सीओ कार्यालयों की है। यहां तैनात पुलिसकर्मी तीन से पांच वर्षों से एक ही पटल पर जमे हुए हैं। पूर्व में कुछ का तबादला हुआ, लेकिन जुगाड़ की वजह से रिलीव नहीं हुए।

कुछ दिन पहले कानून व्यवस्था को लेकर डीआइजी राजेश डी मोदक ने एसपी रोहित सिंह सजवान के साथ बैठक की थी। आदेश के अनुपालन में शहर कोतवाल अखिलेश सिंह सहित चार थानाध्यक्षों के खिलाफ प्रारंभिक जांच के आदेश दे दिया। उन्होंने रीपोस्टिग और लंबे समय से एक ही जगह पर तैनात पुलिसकर्मियों को दूसरे जगहों पर स्थानांतरण करने के लिए निर्देश दिया। थाने से लेकर अधिकारियों की गाड़ी चलाने वाले पुलिसकर्मी भी लंबे समय से एक ही जगह जमे हुए हैं। कुछ यही स्थिति पुलिस लाइन व एसपी कार्यालय की है। करीब दो सौ पुलिसकर्मियों को चिन्हित किया गया है। इसमें रीपोस्टिग पाने वाले भी उप निरीक्षक, कांस्टेबल शामिल हैं। कुछ ऐसे थानेदार हैं, जो एक वर्ष से पड़े हैं। एसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि लंबे समय से एक ही जगह पर तैनात पुलिस वालों की सूची तैयार की जा रही है।

chat bot
आपका साथी