सीएम की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस

सुरक्षा व्यवस्था में तीन अपर पुलिस अधीक्षक सात उपाधीक्षक 35 निरीक्षक 100 उपनिरीक्षकों के साथ कुल 600 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। हेलीपैड पर स्वयं पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता तैनात रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 02:06 AM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 02:06 AM (IST)
सीएम की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस
सीएम की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस

महराजगंज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर बृजमनगंज में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। एक दिन पहले ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली थी। कार्यक्रम स्थल के गेट पर विशेष जांच पड़ताल की व्यवस्था की गई थी, बिना तलाशी किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं थी।

सुरक्षा व्यवस्था में तीन अपर पुलिस अधीक्षक, सात उपाधीक्षक, 35 निरीक्षक, 100 उपनिरीक्षकों के साथ कुल 600 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। हेलीपैड पर स्वयं पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता तैनात रहे। यहां से लेकर कार्यक्रम स्थल के मंच तक पुलिसकर्मियों की भीड़ लगी रही। इसके पूर्व डाग स्क्वायड के जरिए भी चेकिग की गई। जीएस नेशनल स्कूल के मुख्य गेट पर चार-चार थानाध्यक्ष व एलआइयू की टीम लगी हुई थी। यहां लिस्ट में सबका नाम देखकर ही उन्हें अंदर जाने दिया जा रहा था। बृजमनगंज कस्बा मार्ग पर बैरियर लगाकर फरेंदा और कोल्हुई की ओर से आने वाले लोगों को रोक दिया जा रहा था। अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर काफी सतर्कता बरती गई। किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हुई।

मुख्यमंत्री के आगमन पर अलर्ट रहा स्वास्थ्य विभाग

महराजगंज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट रहा। हेलीपैड से लेकर फ्लीट तक स्वास्थ्य टीम मुस्तैद रही। सेफ हाउस में भी चिकित्सकों की टीम डटी रही। शनिवार को चिकित्सकों व जीवन रक्षक औषधियों तथा उपकरणों से सुसज्जित कर फ्लीट में लगाई गई एंबुलेंस चार सितंबर को सुबह छह बजे पुलिस लाइन में लिए पहुंची। यहां अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आइए अंसारी के निर्देश के बाद चारों एंबुलेंस कार्यक्रम स्थल बृजमनगंज क्षेत्र के कालीनगर पहुंची। सेफ हाउस पर डा. राजीव यादव, डा. विभूति शुक्ला, डा. रमेश चंद्रा, अश्वनी कुमार तिवारी ईसीजी टेक्नीशियन, गोपालजी चतुर्वेदी, सुब्रत वार्ड ब्वाय, ज्ञान सिहं एंबुलेंस चालक, भोलेनाथ ईएमटी मौजूद रहें। हेलीपैड स्थल पर डा. राकेश कुमार, प्रदीप त्रिपाठी, फार्मासिस्ट सीएचसी धानी, माया प्रसाद वार्ड ब्वाय सीएचसी धानी तथा अच्छेलाल वाहन चालक अलर्ट रहें। जबकि मुख्यमंत्री फ्लीट के साथ चिकित्सकीय टीम में डा. दुर्गेश कुमार सिहं, डा. वीरेश कुमार गुप्ता, डा. वीपी सिंह, डा. जेपी सिंह, राज कुमार चौधरी फार्मासिस्ट, आशुतोष मिश्रा लैब टेक्नीशियन, हिमांशु वार्ड ब्वाय, संतोष शर्मा एंबुलेंस चालक, संतोष कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे। जबकि खाद्य सैंपलिग टीम के डा. गिरीश चंद्र चिकित्साधिकारी सीएचसी बनकटी, अमित कुमार पांडेय खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्रीराम मौर्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, मुकेश यादव वाहन चालक अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करते रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य विभाग रहा। मौके पर जांच शिविर भी लगाई गई थी।

सूची में नाम नहीं, निराश लौटे कई ग्रामीण

महराजगंज: बृजमनगंज क्षेत्र के कालीनगर में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बाढ़ राहत सामाग्री वितरण कार्यक्रम में कई गांवों के लोगों को कार्यक्रम स्थल पर बाढ़ राहत सामाग्री नहीं मिलने का मलाल रहा। हालांकि जिला प्रशासन ने सभी को चिह्नित कर बाढ़ राहत सामाग्री पहुंचाने का दावा किया है। शनिवार को कालीनगर में बाढ़ राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कुल 11 लोगों को स्वयं बाढ़ राहत सामाग्री उपलब्ध कराई, वहीं करीब 500 से अधिक लोगों को बाढ़ राहत सामाग्री विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने उपलब्ध कराई। शनिवार की सुबह कार्यक्रम के पहले से ही पंडाल में बाढ़ पीड़ित आस लगाए पहुंच गए थे। उन्हें विश्वास था कि उनके मुखिया उनके जख्मों पर मरहम रखेंगे। अपनी बारी का इंतजार करते रहे। लेकिन वे उस समय मायूस हो गए जब उनका नाम राहत सामग्री के लिए नही बोला गया। पृथ्वीपाल गढ़ निवासी विश्वंभर, कपली, बजरंगी, राधिका ने बताया कि बाढ़ से सभी लोग पीड़ित हैं, लेकिन हम लोगों का नाम सूची में नहीं बोला गया है। अपर जिलाधिकारी कुंजबिहारी अग्रवाल ने बताया कि सभी परिवारों को राहत सामाग्री उपलब्ध कराई जा रही है। जिनका नाम छूट गया था, उनके घरों पर राहत पहुंचाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी