अपहृत बालिका के आरोपित को पुलिस ने भेजा जेल

इंस्पेक्टर शशांक शेखर राय ने बताया कि आरोपित युवक शहजाद खान निवासी सेमरतर को जेल भेज दिया गया है। किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 01:43 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 01:43 AM (IST)
अपहृत बालिका के आरोपित को पुलिस ने भेजा जेल
अपहृत बालिका के आरोपित को पुलिस ने भेजा जेल

महराजगंज: सोनौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के अपहरण के मामले में पुलिस ने आरोपित युवक पर धारा बढ़ाकर पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिसको रविवार को कोर्ट में प्रस्तुत किया और वहां से उसे जेल भेज दिया गया।

किशोरी के भाई की तहरीर पर 22 सितंबर को सोनौली थाना में एक नाबालिग बालिका के अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस मामले के सहयोगी आरोपितों को थाना पर बुलाकर पूछताछ कर ही रही थी कि गुरुवार सुबह करीब 10 बजे मुख्य आरोपित बालिका के साथ कोतवाली पहुंच गया। पुलिस ने सभी को हवालात में डाल दिया। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि थाने में कई रसूखदार लोग पहुंचकर आरोपित को छुड़ाने की पैरवी कर रहे हैं। जब इसकी जानकारी हियुवा जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय को हुई तो उन्होंने आरोपित पर नाबालिग को बहलाफुसला कर भगाने के मामले को गंभीरता से पुलिस को बताया। जिस पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एक और पाक्सो धारा को बढ़ाकर मुकदमा दर्ज किया। इंस्पेक्टर शशांक शेखर राय ने बताया कि आरोपित युवक शहजाद खान निवासी सेमरतर को जेल भेज दिया गया है। किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

न्यायालय के आदेश पर दो वारंटी गिरफ्तार

महराजगंज: नौतनवा थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर फरार चल रहे दो वारंटी माता व पुत्र को सिद्धार्थ नगर वार्ड पानी टंकी नौतनवा के पास से गिरफ्तार किया है, कोर्ट प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया। इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि वारंटी लीलावती व उसका पुत्र सोनू पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज था। न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मारपीट में एक की हालत गंभीर

महराजगंज: श्यामदेउरवा थानाक्षेत्र के बड़हरा बरईपार निवासी ज्वाला वर्मा से उसी गांव के अर्जुन के साथ रविवार सुबह किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। मारपीट में ज्वाला वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजन उन्हें लेकर थाने पहुंचे, जहां से पुलिस ने उसे इलाज के लिए पुलिस उसे सीएचसी परतावल ले गई। जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। दुकान में लूटपाट का लगाया आरोप

महराजगंज: थाना श्यामदेउरवा क्षेत्र के हरपुर चौरहा पर सफिकुन निशा की जरनल स्टोर की दुकान है। सफिकुन निशा ने थाने में दिए तहरीर में लिखा है की बीती रात आधा दर्जन से ऊपर लोग मेरे दुकान का शटर तोड़ कर अन्दर घुस आए तथा दुकान का सारा सामान बाहर फेंक दिए। थाना प्रभारी सुनील कुमार राय ने कहा की मामले की जानकारी हुई है, जो दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दुष्कर्म पीड़िता ने लगाया धमकाने का आरोप

महराजगंज: सदर कोतवाली के एक गांव निवासी दुष्कर्म पीड़िता ने आरोपित पर धमकी दिए जाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है। उधर आरोपित पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहा है। सदर कोतवाल मनीष सिंह यादव ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर न्यायालय चालान भेज दिया जाएगा। शराब के साथ एक गिरफ्तार

महराजगंज: आबकारी निरीक्षक अमित दुबे और श्यामेउरवा के थाना प्रभारी सुनील कुमार राय की टीम ने रविवार को जांच के क्रम में एक आरोपित के पास से 19 शीशी शराब बरामद करते हुए उसे चालान कर दिया है। आरोपित की पहचान श्यामदेउरवा निवासी ओमप्रकाश के रूप में हुई है।

chat bot
आपका साथी