निष्पक्ष ढंग से चुनाव कराएं पुलिस कर्मी: एसपी

गोरखपुर चुनाव कराने के लिए भेजे गए 49 एसआइ 318 हेड कांस्टेबिल 734 कांस्टेबिल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 12:55 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 12:55 AM (IST)
निष्पक्ष ढंग से चुनाव कराएं पुलिस कर्मी: एसपी
निष्पक्ष ढंग से चुनाव कराएं पुलिस कर्मी: एसपी

महराजगंज: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए महराजगंज से गैर जनपद ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन में एसपी प्रदीप गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक की गई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी पुलिस कर्मी निष्ठा से दायित्वों को निर्वहन करें और निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराएं। मतदान के दिन प्रत्येक व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखें। अराजकता फैलाने वालों से सख्ती से निपटें। छोटी-छोटी सूचनाएं भी गंभीरता से लें और त्वरित कार्रवाई करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाएं। किसी के प्रलोभन और दबाव में न आएं। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार ने कहा कि सभी पुलिस कर्मी कोरोना से बचाव की गाइडलाइन का स्वयं पालन करें और लोगों को भी पालन कराएं, ताकि इसके संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इस दौरान गोरखपुर चुनाव कराने के लिए 49 एसआइ, 318 हेड कांस्टेबिल, 734 कांस्टेबिल को रवाना किया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक आदि मौजूद रहे। जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी ने थानाध्यक्ष पर लगाया आरोप

महराजगंज: भारतीय किसान यूनियन के जिला पंचायत प्रत्याशी प्रेमशंकर पांडेय ने कोल्हुई थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। सोमवार को जिला पंचायत प्रत्याशी की प्रचार गाड़ी कस्बे में घूम रही थी। तभी थानाध्यक्ष के प्रत्याशी की गाड़ी को पकड़ कर थाने लाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रत्याशी द्वारा प्रचार गाड़ी पर नियम के विपरीत दो हार्न लगाया गया था। आचार संहिता के उल्लंघन करने पर प्रत्याशी की गाड़ी को थाने लाया गया है।

chat bot
आपका साथी