भारी पड़ रही पुलिस की लापरवाही, बढ़ रहा अपराध का ग्राफ

दो दिन पूर्व चुनावी रंजिश में पहुंचे दो सिपाहियों पर हुआ था प्राणघातक हमला

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 11:50 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 11:50 PM (IST)
भारी पड़ रही पुलिस की लापरवाही, बढ़ रहा अपराध का ग्राफ
भारी पड़ रही पुलिस की लापरवाही, बढ़ रहा अपराध का ग्राफ

महराजगंज: जिले में पंचायत चुनाव के बाद पुलिस की लापरवाही अब भारी पड़ने लगी है। जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि एक-दूसरे पर हमले के बाद अब पुलिस पर भी हमला करने लगे हैं। इसके बावजूद कड़ी कार्रवाई न होने से इनके हौसले प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं। सदर कोतवाली क्षेत्र बभनौली में चुनाव के बाद विवाद की स्थिति बनी हुई है। परिणाम पक्ष में न आने पर दूसरे पक्ष के कुछ लोगों के खिलाफ सोशल मीडिया के माध्यम से धमकियां दी जा रहीं है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पीड़ित पक्ष के लोग दो दिनों से कोतवाली का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।

दो दिन पूर्व ही बृजमनगंज के चैनपुर में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले में आरोपित पुलिस पकड़ से दूर हैं। पंचायत चुनाव के दिन 19 अप्रैल को ही कोल्हुई, चौक में पुलिस पर पथराव के अलावा कई स्थानों पर गंभीर विवाद हुए, लेकिन पुलिस की कार्रवाई सिफर रही। पंचायत चुनाव के बाद गांव-गांव विजय जुलूस निकालने की वजह से प्रतिदिन विवाद की संख्या बढ़ती ही जा रही है। चार दिन पूर्व सदर कोतवाली के नदुआ गांव में जीते हुए प्रधान द्वारा विजय जुलूस निकाले जाने के बाद दो पक्षों में जमकर ईंट पत्थर चले। उसके अगले ही दिन पकड़ी खुर्द गांव में भी विजय जुलूस निकाला गया और एक पक्ष के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह गुरुवार को बृजमनगंज थानाक्षेत्र के चैनपुर गांव में भी चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। विवाद सुलझाने गए दो पुलिसकर्मियों पर आरोपितों ने प्राणघातक हमला किया और पुलिस को जान बचाकर भागना पड़ा। इस मामले में भी एक भी आरोपित अभी गिरफ्तार नहीं हो सके हैं। शुक्रवार को बृजमनगंज के सौरहा गांव में भूमि विवाद को लेकर गोली चल गई लेकिन आरोपित अभी भी फरार है। पुलिस पर हमले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं। सभी घटनाओं में मुकदमें दर्ज किए जा रहे हैं आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रदीप गुप्ता, एसपी महराजगंज

chat bot
आपका साथी