पुलिस ध्वज स्वाभिमान व शौर्य का प्रतीक: एसपी

पुलिस लाइन में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एपी प्रदीप गुप्ता ने कहा कि यह ध्वज हमारे चरित्र को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह हमारे उस गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है जिसमें हमने देश सेवा में अपने कौशल शौर्य और कर्तव्य परायणता से अप्रतिम योगदान दिया है। झंडा दिवस की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 23 नवंबर 1952 को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू द्वारा यूपी पुलिस व पीएसी को ध्वज प्रदान किया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 01:27 AM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 01:27 AM (IST)
पुलिस ध्वज स्वाभिमान व शौर्य का प्रतीक: एसपी
पुलिस ध्वज स्वाभिमान व शौर्य का प्रतीक: एसपी

महराजगंज: पुलिस लाइन सहित सभी थानों व चौकियों पर मंगलवार को झंडा दिवस मनाया गया। पुलिस कर्मियों ने ध्वज को सलामी दी। पुलिस महानिदेशक के संदेश पढ़कर सुनाया, वहीं सभी अफसरों व पुलिसकर्मियों द्वारा शर्ट पर पुलिस ध्वज का प्रतीक स्टीकर भी लगाया गया।

पुलिस लाइन में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एपी प्रदीप गुप्ता ने कहा कि यह ध्वज हमारे चरित्र को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह हमारे उस गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है, जिसमें हमने देश सेवा में अपने कौशल, शौर्य और कर्तव्य परायणता से अप्रतिम योगदान दिया है। झंडा दिवस की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 23 नवंबर 1952 को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू द्वारा यूपी पुलिस व पीएसी को ध्वज प्रदान किया गया था। पुलिस व पीएसी बल को यह ध्वज उनके शौर्य, प्रदर्शन व कर्तव्य परायणता के चलते दिया गया था, जिसे यूपी पुलिस के लिए सबसे बड़ा गौरव माना जाता है। समस्त अधिकारी कर्मचारियों अपने कर्तव्यों, दायित्वों का निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा बनाए रखें। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार सहित कई पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

आनंदनगर संवाददाता के अनुसार पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर कोतवाली फरेंदा में क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे ने पुलिस विभाग के ध्वज को फहराया। उन्होंने कहा कि शौर्य ऊर्जा एवं दक्षता से पूर्ण पुलिस के जवानों को प्रदेश की जनता के अंदर सुरक्षा की भावना विकसित करना चाहिए। प्रभारी निरीक्षक फरेंदा श्यामसुंदर तिवारी ने कहा कि सभी उपनिरीक्षक एवं पुलिस के सभी महिला व पुरुष आरक्षी पूरी निष्ठा के साथ काम करें। इस अवसर पर चौकी प्रभारी दुर्गेश वैश्य, ऋतुराज सुमन, रामायन प्रसाद, कांस्टेबल प्रदीप प्रजापति, आनंद मिश्र, कंचन यादव, नीतू यादव, नीता त्रिपाठी, तनुजा मिश्रा, प्रतीक्षा पांडेय सहित लोग मौजूद रहे।

सिदुरिया संवाददाता के अनुसार सिदुरिया थाना प्रांगण में झंडा दिवस मनाया। थाना प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण यादव, उपनिरीक्षक अवधेश यादव, चौकी प्रभारी रमेशचंद्र वरुण, हेड कांस्टेबल दुर्गेश गिरी, राजेंद्र यादव, दीप कुमार मौर्य, राजेश यादव, राजेश कुशवाहा, विनोद कन्नौजिया, आदित्य कुमार आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी