अब केएमसी में होगा यूरोलॉजी एवं पल्मोनोलॉजी के मरीजों का इलाज

ब्रेन ट्यूमर ब्रेन में ब्लड क्लॉटिग आदि की भी होगी सर्जरी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:00 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 07:00 PM (IST)
अब केएमसी में होगा यूरोलॉजी एवं पल्मोनोलॉजी के मरीजों का इलाज
अब केएमसी में होगा यूरोलॉजी एवं पल्मोनोलॉजी के मरीजों का इलाज

महराजगंज: जिले के केएमसी हास्पिटल में न्यूरो सर्जरी के साथ-साथ यूरोलाजी विभाग एवं पल्मोनोलॉजी विभाग की न सिर्फ इकाईयां स्थापित की गई हैं, बल्कि प्रतिदिन ओपीडी की भी व्यवस्था की शुरूआत की गई है। अब यहां यूरोलॉजी एवं पल्मोनोलॉजी के मरीजों का इलाज होगा। अब तराई के लोगों की गंभीर बीमारियों में महंगे शहरों की अपेक्षा सस्ते में इलाज संभव हो सकेगा।

यह बातें गुरुवार को केएमसी हास्पिटल के चेयरमैन व सीईओ डा. एसएम रफीक ने प्रेसवार्ता के दौरान संयुक्त रूप से कहीं। उन्होंने बताया कि महराजगंज में केएमसी हास्पिटल में आई नई डाक्टरों की टीम में सीईओ डा. एसएम रफीक के अलावां न्यूरो सर्जन डा. विश्वनाथ, वरिष्ठ डाक्टर एन आर चौहान, पल्मोनोलॉजी के विशेषज्ञ डाक्टर सुनील मिश्र शामिल हैं। चेयरमैन श्रीवास्तव ने कहा कि डाक्टरों की इस टीम के द्वारा न सिर्फ सर्जरी कर लोगों को रोगों से मुक्ति दिलाई जाएगी, बल्कि रोजाना ओपीडी के माध्यम से डिस्टेंस फार डीजिज का भी प्रयोग शुरू होगा। सीईओ डा. एस एम रफीक ने कहा कि इन डाक्टरों की टीम द्वारा ब्रेन ट्यूमर, ब्रेन में ब्लड क्लॉटिग आदि की भी सफल सर्जरी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी