जिले में लगाए जाएंगे 24 लाख पौधे

भूमि चिन्हित कर गड्डे खोदने का निर्देश -पौधे लगाने की जीपीएस टैगिग भी कराई जाए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 05:14 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 05:14 PM (IST)
जिले में लगाए जाएंगे 24 लाख पौधे
जिले में लगाए जाएंगे 24 लाख पौधे

महराजगंज : जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पौधारोपण के लिए नोडल अधिकारियों तथा लक्ष्य की पूर्ति के लिए निर्धारित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जनपद में 24 लाख पौधारोपण किया जाना है। इसमें राजस्व विभाग को 1,23,200, विकास विभाग को 1,82,100, पंचायत को 1,23,200 एवं नगर विकास में 16,900 के पश्चात भी सिचाई, वन, कृषि सहित अन्य विभागों द्वारा पौधारोपण का कार्य किया जाना है। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने ही नहीं सुरक्षा की जरूरत है, जो पौधे लगे उनकी निगरानी की जाए। जिलाधिकारी ने डीसी मनरेगा को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अन्तर्गत मनरेगा जाबकार्डधारक मजदूर से भूमि चिन्हित कर गड्डे खोद लिए जाए। पौधे लगाने की जीपीएस टैगिग भी कराई जाए। लक्ष्य की पूर्ति के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर लिया जाए। इसमें शिथिलता नहीं होनी चाहिए। पौधारोपण की लक्ष्य की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यान विभाग फलदार के साथ औषधीय पौधे भी लगाए। डीएम ने डीएफओ से कहा कि ब्लाक स्तरीय ग्राम प्रधानों व ग्राम विकास अधिकारी की ट्रेनिग करा लिया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, एडीएम कुंजबिहारी अग्रवाल,डीएफओ पुष्प कुमार सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी