बीएसएनएल का नेटवर्क ध्वस्त, उपभोक्ता बेहाल

भारत-नेपाल के सोनौली सीमा में भारत संचार निगम लिमिटेड का मोबाइल फोन नेटवर्क ध्वस्त होने से यहां के लोगों की संचार व्यवस्था नेपाली नेटवर्क के भरोसे चल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 11:01 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:05 AM (IST)
बीएसएनएल का नेटवर्क ध्वस्त, उपभोक्ता  बेहाल
बीएसएनएल का नेटवर्क ध्वस्त, उपभोक्ता बेहाल

महराजगंज: भारत-नेपाल के सोनौली सीमा में भारत संचार निगम लिमिटेड का मोबाइल फोन नेटवर्क ध्वस्त होने से यहां के लोगों की संचार व्यवस्था नेपाली नेटवर्क के भरोसे चल रही है। साथ ही नेपाली नेटवर्क के सहारे देश विरोधी लिप्त गतिविधियों में बिना भारतीय नंबर का मोबाइल प्रयोग किए बिना अपने काम को आसानी से अंजाम देते है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सोनौली मुख्य कस्बे में बीएसएनएल समेत अन्य भारतीय नेटवर्क ध्वस्त हैं, वहीं नेपाल टेलीकाम के कई नेटवर्क आने से लोग नेपाली सिम का प्रयोग करने को मजबूर है। नागरिकों ने नेटवर्क व्यवस्था दुरूस्त कराने की मांग की है। भारत नेपाल की महत्वपूर्ण सीमा होने के कारण यहां मोबाइल नेटवर्क ना होना परेशानी का सबब बन रहा है।

chat bot
आपका साथी