ठंड शुरू होते ही, बढ़ी वनसंपदा की लूट

ठंड शुरू होते ही वनसंपदा की लूट में तेजी आ गई है। घने कोहरे का फायदा उठाकर लकड़ी के पेशेवर कारोबारी साखू के पेड़ों का बेखौफ होकर कटान कर रहे हैं। बावजूद इसके विभागीय अधिकारियों को सिमट रहे जंगल को बचाने तनिक भर फिक्र नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 12:16 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:07 AM (IST)
ठंड शुरू होते ही, बढ़ी वनसंपदा की लूट
ठंड शुरू होते ही, बढ़ी वनसंपदा की लूट

महराजगंज: ठंड शुरू होते ही वनसंपदा की लूट में तेजी आ गई है। घने कोहरे का फायदा उठाकर लकड़ी के पेशेवर कारोबारी साखू के पेड़ों का बेखौफ होकर कटान कर रहे हैं। बावजूद इसके विभागीय अधिकारियों को सिमट रहे जंगल को बचाने तनिक भर फिक्र नहीं है। कटान के लिए चर्चित मधवलिया रेंज के गनेशपुर और मनिकापुर बीट व चौक उत्तरी रेंज घोड़हवां बीट के जंगल में पेड़ों के कटान का सिलसिला तेज हो गया है। लकड़ी माफिया गिरोह से जुड़े लोग आरे व कुल्हाड़े लेकर जंगल में प्रवेश कर जा रहे हैं और फिर अपने पैने औजारों से हरे भरे पेड़ों को चंद मिनटों में काटकर उनके बोटे तैयार कर दे रहे हैं। बाद में उन्हीं लकड़ियों को क्षेत्र में चल रही अवैध फर्नीचर की दुकानों पर पहुंचा कर कमाई कर रहे हैं। पेड़ों के कटान में जंगल के समीप बसे गांवों के लकड़ी चोरों की महत्वपूर्ण भूमिका बताई जाती है। मधवलिया रेंजर जगरन्नाथ प्रसाद का कहना है कि जंगल की सुरक्षा के लिए विभागीय कर्मी पूरी तरह से मुस्तैद हैं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं है।

chat bot
आपका साथी