जितेंद्र ने महज छह वर्षों में बनाई धमक

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में महज छह वर्षों में जितेंद्र ने अपनी धमक बना ली थी । कुछ लोगों ने साहस का परिचय देते हुए उसके विरूद्ध आवाज उठाई तो लगभग दर्जन भर गंभीर मुकदमे पुरंदरपुर थाने में पंजीकृत हुए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 12:14 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:07 AM (IST)
जितेंद्र ने महज छह वर्षों में बनाई धमक
जितेंद्र ने महज छह वर्षों में बनाई धमक

महराजगंज: पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में महज छह वर्षों में जितेंद्र ने अपनी धमक बना ली थी । कुछ लोगों ने साहस का परिचय देते हुए उसके विरूद्ध आवाज उठाई तो लगभग दर्जन भर गंभीर मुकदमे पुरंदरपुर थाने में पंजीकृत हुए। जितेंद्र यादव का बरगदवा हरैया में पाही था। वर्ष 2014 में जब उसने पहली बार पुरंदरपुर में कदम रखा तो उसके पूर्व ही उसके हाथ अपराधों से सने थे। पुलिस की माने तो वह गोरखपुर जनपद के गहना थाना का वह मूल निवासी था। गोरखपुर जनपद से जितेंद्र भगोड़ा घोषित हुआ था। सात अक्टूबर 2019 को जब अज्ञात बदमाशों द्वारा जितेंद्र को पहली बार गोली मारी गई थी , तभी से उसके हत्या की आशंका जताई जा रही थी।

chat bot
आपका साथी