पिपराइच ने दी देवरिया को 12 रनों से शिकस्त

पिपराइच ने देवरिया को बारह रनों से शिकस्त देकर प्रतियोगिता के दूसरे चरण में प्रवेश कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 11:32 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 11:32 PM (IST)
पिपराइच ने दी देवरिया को 12 रनों से शिकस्त
पिपराइच ने दी देवरिया को 12 रनों से शिकस्त

महराजगंज: स्थानीय क्षेत्रीय क्रीड़ांगन में आयोजित स्व. अजय वासिल स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन पिपराइच व देवरिया के बीच खेले गए मैच में पिपराइच ने देवरिया को बारह रनों से शिकस्त देकर प्रतियोगिता के दूसरे चरण में प्रवेश कर लिया। 15 ओवर के मैच में देवरिया ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण संभाला। पिपराइच ने बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में सात विकेट खोकर 139 रनों की बढ़त बना ली थी, जिसके परिपेक्ष्य में देवरिया के खिलाड़ी पिपराइच की कसी गेंदबाजी के समक्ष अधिक देर तक नहीं टिक सके और 128 रन बनाते हुए मात्र दस ओवर में ही पूरी टीम सिमट गई।

पिपराइच की टीम 12 रनों से विजय हासिल कर अगले दौर के लिए स्थान सुरक्षित कर लिया। इस मैच का उद्घाटन सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मैच के निर्णायक अंटू सिंह व अमित जायसवाल रहे। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि राधेश्याम गुप्त, अधिवक्ता सतीश श्रीवास्तव,राकेश जायसवाल,मनोज जायसवाल, आयोजक मंडल के अंकित वासिल,सुधीर यादव,दीपक यादव,अनिल जायसवाल आदि उपस्थित रहे। उद्घाटन मैच में बैकुंठपुर की टीम विजयी

महराजगंज: पंडित काशी प्रसाद दीक्षित शिक्षण एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय पकड़ी दीक्षित में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच के पीडी कालेज बी बैकुंठपुर के बीच खेला गया जिसमें टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केपीडी कालेज की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 120 रनों का लक्ष्य बैकुंठपुर के खिलाड़ियों के समक्ष रखा जिसके जवाब में तीन विकेट शेष रहते ही बैकुंठपुर की टीम ने लक्ष्य को हासिल कर तीन विकेट से मैच जीत लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा जिला उपाध्याक्ष अमरनाथ पटेल व काशी प्रसाद दीक्षित के प्रबंध निदेशक अजय कुमार दीक्षित ने फीता काटकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर गेंद को बल्ले से मारकर किया। नौतनवा की टीम ने एसएसबी को हराया

महराजगंज: नौतनवा क्षेत्र के हरदीडाली गांव में शनिवार खेले गए क्रिकेट मैच में राममनोहर लोहिया नौतनवा की टीम ने 66वीं वाहिनी एसएसबी को 37 रनों से हरा दिया। नौतनवा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में छह विकेट पर 116 रन बनाए। जवाब में कमांडेंट बरजीत सिंह के नेतृत्व में उतरी एसएसबी की पूरी टीम निर्धारित 12 ओवर में सात विकेट खोकर केवल 79 रन ही बना पाई। महिला कबड्डी खिलाड़ियों का हुआ चयन

महराजगंज: 12 मार्च को मुजफ्फरनगर के काकड़ा में होने वाले 47वीं सीनियर महिला राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए महिला खिलाड़ियों का चयन जिला कबड्डी एसोसिएशन के तत्वाधान में नव जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल भैंसी के प्रांगण में शनिवार को किया गया। खिलाड़ियों में रोशनी पटेल, कनक विश्वकर्मा, अंशिका पटेल, करिश्मा सिंह,भोली पांडेय, मोनिका, पूजा गौड़, प्रियंका गौड़, अनीता, सानिया, दिव्या मिश्रा अंजली मौर्या का कबड्डी एसोसिएशन ने चयन किया। इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के संरक्षक विवेक वर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। कबड्डी एसोसिएशन के सचिव डाक्टर शिवानंद सिंह, गोरख गुप्ता, शैलेश पटेल, विवेक वर्मा ,डाक्टर शेषनाथ, दुर्गेश आजाद कमरुद्दीन सिद्दीकी, ऐनुद्दीन सिद्दीकी व अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी