पिकअप लदी लकड़ी बरामद, तस्कर गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर वन विभाग को मिली सफलता

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 12:09 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 12:09 AM (IST)
पिकअप लदी लकड़ी बरामद, तस्कर गिरफ्तार
पिकअप लदी लकड़ी बरामद, तस्कर गिरफ्तार

महराजगंज: फरेंदा वन विभाग की टीम ने शुक्रवार की सुबह में पिकअप पर लदी आठ बोटा साखू की लकड़ी बरामद किया है। साथ ही तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। फरेंदा वन विभाग की टीम को सूचना मिली कि फरेंदा-धानी मार्ग पर तस्कर पिकअप पर अवैध जंगल की लकड़ी लादकर ले जा रहे हैं। सक्रिय हुई वन विभाग की टीम ने तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी। टीम ने धानी के गौरया गांव के पास पिकअप को जाते देखा। चालक को वाहन रोकने का इशारा किया। अपने को घिरता देख तस्कर पिकअप को खड़ी कर भागने लगे। वनकर्मियों ने एक तस्कर को दबोच लिया पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम पिटू पुत्र रामकेवल निवासी बिशुनपुर, उसका बाजार, जनपद सिद्धार्थनगर बताया। टीम ने बरामद पिकअप सहित लकड़ी को फरेंदा रेंज लाया। इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी फरेन्दा विजय कुमार श्रीवास्तव, वनदरोगा अरूण सिंह, बलुआ चौकी इंचार्ज अनूप कुमार मिश्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस बावत रेंजर ने कहा कि तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। जंगल में काटे जा रहे पेड़, सुरक्षा का दावा खोखला

महराजगंज: घने कोहरे व ठंड का असर होते ही जंगल के कीमती पेड़ों की कटान में काफी तेजी आ गई है। वनमाफिया गिरोह से जुड़े लोग कटान किए गए पेड़ों के बोटे तैयार कर,उन्हें कैरियरों के माध्यम से नेपाल सीमा में भेज दे रहे हैं। ऐसे में विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया जा रहा जंगल की सुरक्षा का दावा पूरी तरह खोखला साबित हो रहा है। सेंचुरी घोषित मधवलिया रेंज के गनेशपुर व मनिकापुर बीट व चौक उत्तरी रेंज के घोड़हवा बीट में पेड़ों के अवैध कटान पर कड़ाई से अंकुश नहीं लग पा रहा है। सरहद पार साखू व सागौन की लकड़ियों की बढ़ती मांग को देखकर वन माफिया गिरोह से जुड़े लोग लकड़ियों को सरहद पार भेजने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस काम में जंगल के समीप बसे गांवों लकड़ी चोर भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। आश्चर्य की बात यह है कि बड़े पैमाने पर हो रहे कटान के बाद भी विभागीय अधिकारी मामले में चुप्पी साधे बैठे हुए हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि वनचौकियों पर तैनात फारेस्ट गार्ड व फारेस्टर पेड़ों की सुरक्षा के नाम पर अपने कुछ प्राइवेट लोगों को वाचर के रुप में तैनात कर रखे हैं,जो जंगल की सुरक्षा न करके, पेड़ों के अवैध कटान में अधिक रुचि लेते हैं । प्रभागीय वन अधिकारी पुष्प कुमार का कहना है कि अवैध कटान का मामला गंभीर है। मामले की जांच कराकर दोषी वनकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी