स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण कड़ी हैं फार्मासिस्ट

जिला अस्पताल में मरीजों में वितरित किया गया फल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 05:21 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:21 PM (IST)
स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण कड़ी हैं फार्मासिस्ट
स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण कड़ी हैं फार्मासिस्ट

महराजगंज: विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी विभिन्न संगठनों ने गोष्ठी व फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट महत्वपूर्ण किरदार निभाते हैं। वह स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। अधीक्षक डा.केपी सिंह ने कहा कि दुनियाभर के फार्मासिस्टों को सम्मान देने तथा उनके योगदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया जाता है। फार्मासिस्ट सत्येंद्र कुमार सिंह, राजकीय महासंघ के अध्यक्ष डा. संतोष कुमार श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान बड़ी संख्या में फार्मासिस्ट व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। फार्मेसी एंड फार्मासिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन

के राष्ट्रीय अध्यक्ष पियूष सिंह के नेतृत्व में लोगों ने जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एके राय ने कहा कि फार्मासिस्ट को बहुत ही सावधानी से कार्य करना होता है। थोड़ी से चूक से बड़ी घटना हो सकती है। एसोसिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि फार्मासिस्ट के अभाव में अप्रशिक्षित व्यक्तियों से दवा का वितरण व काउंसिलिग कराया जा रहा है। जिसका मरीज पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, मेराज आलम, देवेंद्र मिश्र, रितेश यादव तथा छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष शेषमणि गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी