बिना मास्क के सड़कों पर घूम रहे लोग

नियम तोड़ने वालों से वसूले जा रहे पांच सौ रुपये जुर्माना

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 09:39 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 09:39 PM (IST)
बिना मास्क के सड़कों पर घूम रहे लोग
बिना मास्क के सड़कों पर घूम रहे लोग

महराजगंज: कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार की सख्ती का असर सड़कों पर नहीं दिख रहा है। बिना मास्क के सड़कों पर घूमने वालों की तादाद काफी अधिक है। यहां तक की दुकानदार भी नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। बगैर फिजिकल डिस्टेंसिग, बिना मास्क व ग्लब्स के दुकानदार सामान दे रहे हैं। जिला प्रशासन ऐसे लोगों की रैंडम कोरोना जांच नहीं करा पाया है। सबसे खराब स्थिति सब्जी मंडी की है। जहां नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं। इसकी अनदेखी करना अब धीरे-धीरे जिले के लोगों पर भारी पड़ रहा है। पांच सौ रुपये हुआ जुर्माना: बिना मास्क के इधर-उधर घूमने वालों के खिलाफ पहले सौ रुपये जुर्माना वसूल किया जाता था, लेकिन नए नियम के तहत जुर्माना पांच सौ रुपये हो गया। ताकि सभी लोग मास्क लगाकर ही अपने घरों से बाहर निकलें। नए नियम का पालन भी कराया जा रहा है। नियम तोड़ने वालों से पांच सौ रुपये का जुर्माना वसूला जा रहा है। 83900 सौ रुपये का जुर्माना:

दो दिन के लॉकडाउन में पुलिस की ओर से बिना मास्क के घूमने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। 185 लोगों के खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई की गई। जबकि 805 लोगों से 83900 सौ रुपये जुर्माना वसूला गया। एसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी