संक्रमण से बेखबर सड़कों पर निकलते रहे लोग

महराजगंज रविवार को भी जिले में साप्ताहिक बंदी के नियमों की धज्जियां उड़ाईं गईं। कोरोना

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 08:54 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 08:54 PM (IST)
संक्रमण से बेखबर सड़कों पर निकलते रहे लोग
संक्रमण से बेखबर सड़कों पर निकलते रहे लोग

महराजगंज: रविवार को भी जिले में साप्ताहिक बंदी के नियमों की धज्जियां उड़ाईं गईं। कोरोना संक्रमण से बेखबर लोग पूरे दिन घरों से बाहर निकलते रहे और पुलिस उनको समझाती रही। कई स्थानों पर मनमानी करने वालों पर कार्रवाई भी हुई। पुलिस ने आ-जा रहे लोगों को रोका-टोका, और चेतावनी भी दी,

लेकिन सड़कों पर लोगों का आना-जाना व वाहनों का आवागमन थम नहीं सका।

कोरोना संक्रमण के चलते सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने अब 17 मई तक साप्ताहिक बंदी का ऐलान कर दिया है। इसके लिए जिला प्रशासन ने गाइडलाइन भी जारी की है,कि इस दौरान सभी लोग घरों में रहेंगे। दवाई, सब्जी, जरूरी सामान खरीदने के लिए ही अनुमति होगी। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति बाजार व सड़कों पर नहीं निकलेगा, लेकिन जिले में सख्ती के बावजूद ऐसा नहीं हो रहा है। रविवार

को भी सड़कों पर वाहनों की भीड़ रही। बंदी का पालन कराने के लिए हालांकि नगर के कुछ चौराहों पर पुलिसकर्मी भी तैनात रहे, बेवजह आने वाले लोगों को शहर में प्रवेश नहीं मिला। सिसवा में आधा सटर कर चलती रहीं दुकानें

महराजगंज: सिसवा नगर पालिका क्षेत्र में सोमवार को आधा सटर कर कई

दुकानें संचालित करती हुई पाई गईं। नागरिकों की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने दुकानों को बंद कराया और चेतावनी देकर छोड़ दिया। कोठीभार के थानाध्यक्ष धनवीर सिंह ने कहा कि पहली बार पकड़े जाने पर चेतावनी दी गई है। 210 वाहनों का काटा चालान, 23 से मास्क का वसूले जुर्माना

: रविवार को बिना वजह के सड़कों पर निकली कुल 210 वाहनों का पुलिस ने चालान काट दिया। साथ ही मास्क न लगाने पर कुल 23 लोगों से 23 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया। यातायात प्रभारी जयनारायण यादव ने बताया कि लगातार लोगों पर कार्रवाई

की जा रही है।

chat bot
आपका साथी