मेगा कैंप में उमड़े लोग, 37156 को लगा टीका

सदर विकास खंड क्षेत्र में 15 टीकाकरण केंद्र बनाया गया। जबकि धानी में 12 मिठौरा में 11 निचलौल में छह सिसवा में 10 घुघली में नौ परतावल में 11 पनियरा में नौ फरेंदा में 11 बहदुरी में 13 लक्ष्मीपुर में 10 और रतनपुर में 15 टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य शुरू किया गया। तो लोगों सैलाब उमड़ पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 02:07 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 02:07 AM (IST)
मेगा कैंप में उमड़े लोग, 37156 को लगा टीका
मेगा कैंप में उमड़े लोग, 37156 को लगा टीका

महराजगंज: कोरोना के टीकाकरण के लिए मंगलवार को 132 स्थानों पर मेगा कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उमड़े रहे। देर शाम तक कुल 37156 लोगों को टीका लगाया गया। कई स्थानों पर तो इसके लिए नोकझोंक भी हुई। लेकिन पुलिस के सहयोग से मामला शांत कराया गया। जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया और टीका लगवाए लोगों से उनका हाल भी पूछा।

मंगलवार को सदर विकास खंड क्षेत्र में 15 टीकाकरण केंद्र बनाया गया। जबकि धानी में 12, मिठौरा में 11, निचलौल में छह, सिसवा में 10, घुघली में नौ, परतावल में 11, पनियरा में नौ, फरेंदा में 11, बहदुरी में 13, लक्ष्मीपुर में 10 और रतनपुर में 15 टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य शुरू किया गया। तो लोगों सैलाब उमड़ पड़ा। कई स्थानों पर तो टीकाकरण केंद्रों पर गर्मी से बचाव के लिए टेंट लगाए थे और पानी की व्यवस्था की, लेकिन कई स्थानों पर इसका अभाव रहा। जिसके कारण लोग धूप में परेशान भी रहें। जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने कोविड हास्पिटल, निचलौल सहित कई केंद्रों का निरीक्षण कर अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण करने पर जोर दिया। इस दौरान जिला महिला अस्पताल पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव, डा. एवी त्रिपाठी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि जिले में कुल 37156 लोगों को टीका लगाया गया है। 1556 लोगों की एंटीजन से कोरोना की जांच की गई, जबकि आरटीपीसीआर जांच के लिए 1416 लोगों का नमूना भेजा गया है। नहीं मिला कोई संक्रमित

महराजगंज: जिले में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर है। दूसरे दिन भी कोरोना को कोई मरीज नहीं मिला है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 12380 है। इसमें 12236 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 136 की अब तक मृत्यु हो चुकी है। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या छह है।

chat bot
आपका साथी