केंद्रों पर उमड़े लोग, 14875 को लगा टीका

जिले के लिए अच्छी खबर है। शनिवार को भी जिले में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 12440 है। इसमें 12300 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। अब तक 140 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में सक्रिय मरीज की संख्या शून्य हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 10:59 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 10:59 PM (IST)
केंद्रों पर उमड़े लोग, 14875 को लगा टीका
केंद्रों पर उमड़े लोग, 14875 को लगा टीका

महराजगंज: कोरोना से बचाव का टीका लगवाने और जांच के लिए लोगों का उत्साह चरम पर रहा। शनिवार को बड़ी संख्या में अस्पतालों और केंद्रों पर युवक, महिलाएं और पुरुषों की भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान कुल 14875 लोगों को टीका लगाया गया और 1916 की जांच की गई।

जिला महिला अस्पताल, सीएचसी सदर, बृजमनगंज, धानी, घुघली, लक्ष्मीपुर, मिठौरा, नौतनवा, निचलौल, पनियरा, परतावल, फरेंदा, सिसवा सहित 120 गांवों में टीकाकरण और जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया। वनटांगिया गांव उसरहवा में चार सौ लोगों को टीका लगाया। स्वास्थ्य टीम में एएनएम पुष्पा, अनुराधा, अनिता, पूजा आदि मौजूद रहीं। जबकि कटहरा शिव मंदिर पर 350 लोगों को टीका लगाया गया। इस दौरान सदर सीएचसी अधीक्षक डा. केपी सिंह, बीपीएम सूर्यप्रताप सिंह मौजूद रहे। गांवों में स्वास्थ्य कर्मियों की टीम भी लोगों को बुलाने में जुटी रहीं। कई स्थानों पर युवक अपने माता-पिता को साइकिल पर लेकर टीका लगवाने के लिए पहुंचे। जिला महिला अस्पताल में लंबी कतार के कारण आगे पीछे होने को लेकर लोग धक्का-मुक्की भी करते नजर आए।

नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि 14875 लोगों को टीका लगाया गया है। एंटीजन से 958 लोगों की जांच की गई और आरटीपीसीआर जांच के लिए 958 लोगों के नमूने भेजे गए।

जिले में नहीं मिला कोई संक्रमित

जिले के लिए अच्छी खबर है। शनिवार को भी जिले में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 12440 है। इसमें 12300 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। अब तक 140 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में सक्रिय मरीज की संख्या शून्य हो गई है।

chat bot
आपका साथी