सुअर पालकों की मनमानी से लोग परेशान

सुअर खुलेआम सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:18 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:18 PM (IST)
सुअर पालकों की मनमानी से लोग परेशान
सुअर पालकों की मनमानी से लोग परेशान

महराजगंज: कोतवाली अंतर्गत कस्बा अराजी बैरिया, सड़कहवा, धरमौली सहित अन्य क्षेत्रों में सुअर पालकों की मनमानी से लोग परेशान हैं। सुअर खुलेआम सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं। जिससे लोगों को संक्रामक रोगों खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों के शिक़ायत पर पुलिस ने बैठक कर सुअर पालकों को चेतावनी दी गई, लेकिन दो चार दिन बाद हालत जस की तस है। ग्रामीण सुशील द्विवेदी, लक्ष्मी चौधरी, जय कुमार गुप्त, सूर्यभान यादव, रामचंद्र श्रीवास्तव, गोविद यादव, धर्मेंद्र कुमार आदि लोगों ने बताया कि पूरा देश कोरोना बीमारी से जूझ रहा है। खुलेआम सड़कों पर घूम रहे सुअर को अगर जल्द ही इसका निवारण नहीं हुआ तो लोगों को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। जिससे लोगों में काफी आक्रोश है।

chat bot
आपका साथी