बदलते मौसम की मार, लोग पड़ रहे बीमार

कोरोना के बीच इस समस्या को लेकर बढ़ी और परेशानी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 08:58 AM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 08:58 AM (IST)
बदलते मौसम की मार, लोग पड़ रहे बीमार
बदलते मौसम की मार, लोग पड़ रहे बीमार

महराजगंज: कोरोना के बीच मौसम की मार भी लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ी है। बुखार के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में सुबह से ही मरीजों की कतार लग जा रही है।

दिन में चिलचिलाती धूप व गर्मी तथा रात में मौसम में नमी के कारण लोग सर्दी जुकाम से प्रभावित हो रहे हैं। शनिवार को इमजरेंसी में करीब 89 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। इसमें सर्वाधिक मरीज उल्टी, दस्त और बुखार से पीड़ित मिले। जिन्हें चिकित्सकों ने उपचार कर घर भेजा, तो कुछ को भर्ती कर ग्लूकोज की बोतल चढ़ाई। वार्डो में भर्ती मरीजों द्वारा फिजिकल डिस्टेसिग का पालन नहीं के बराबर किया जा रहा है। बरगदवा राजा निवासी सुनील कुमार ने बताया कि पत्नी को उलटी दस्त की समस्या थी, इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। डाक्टर ने भर्ती कर ग्लूकोज चढ़ाया है। इमिलिया निवासी किशमातुन ने बताया कि पति को अचानक घबड़ाहट बेचैनी होने लगी। अस्पताल पहुंची तो पता चला कि न्यूरो की समस्या है। डाक्टरों उनको भर्ती कर लिया है। मौसम के उतार-चढ़ाव के कारण लोग बुखार और उल्टी दस्त की चपेट में आ रहे हैं। इस मौसम में अधिक से अधिक पानी पीना चाहिए और हल्का भोजन करना चाहिए। ओआरएस घोल, लस्सी, नीबू-पानी, छाछ आदि का सेवन इस मौसम में लाभकारी है।

डा. वीके दुबे, जिला संयुक्त चिकित्सालय

chat bot
आपका साथी