निजी अस्पतालों में ठगे जा रहे रोगी, सीएम से शिकायत

सीएम को भेजे गए पत्र में रामचंद्र ने बताया कि नौतनवा ब्लाक में 97 ग्राम सभाएं हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 11:40 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 11:40 PM (IST)
निजी अस्पतालों में ठगे जा रहे रोगी, सीएम से शिकायत
निजी अस्पतालों में ठगे जा रहे रोगी, सीएम से शिकायत

जासं , नौतनवा: तहसील क्षेत्र के रतनपुर निवासी रामचंद्र गिरी ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत कर निजी अस्पतालों के फर्जीवाड़े की जांच व सीएचसी पर रोगियों के लिए समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की है। सीएम को भेजे गए पत्र में रामचंद्र ने बताया कि नौतनवा ब्लाक में 97 ग्राम सभाएं हैं। जिसकी जनसंख्या करीब एक लाख 98 हजार है। जबकि इस आंकड़े में बच्चे शामिल नहीं है। इस क्षेत्र में मानक के अनुरूप दर्जनों निजी अस्पताल संचालित हैं। जिनके बोर्ड-बैनर पर बड़े-बड़े सर्जन व चिकित्सकों के नाम लिखे हैं। वहीं अल्ट्रासाउंड सेंटर पर भी भारी उगाही हो रही है। जिससे आए दिन रोगी ठगे जा रहे हैं। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर को सभी सुविधाओं से सुसज्जित करने की मांग की है, ताकि रोगियों को राहत मिल सके। एसीएमओ डा.राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। 579 लोगों की हुई जांच, तीन मिले टीबी रोगी जागरण संवाददाता, महराजगंज: नवम्बर माह में टीबी रोगियों को चिन्हित करने के लिए 579 लोगों की जांच की गई। इसमें तीन व्यक्ति टीबी के रोगी मिले। इनकी इलाज शुरू कर दी गई है।

जिला क्षय रोग अधिकारी डा. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि टीबी रोगियों को चिन्हित करने के लिए रोटरी क्लब के सहयोग से सभी बारह ब्लाकों में एक दर्जन संवेदनशील स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। लक्ष्मीपुर में 67, डीटीसी पर 62, नौतनवा में 28, मिठौरा में 55, सिसवा में 26, घुघली में 61, पनियरा में 65, परतावल में 74, निचलौल में 51, फरेंदा में 55, धानी में 10 तथा बृजमनगंज में 25 लोगों की स्कैनिंग की गई। मिठौरा, पनियरा और परतावल में एक-एक टीबी मरीज मिले हैं।

chat bot
आपका साथी