बी गैप बांध से चोरी हुई पारकुपाइन बरामद, जांच में जुटी नेपाल पुलिस

नारायणी नदी के बी गैप बांध पर धारा मोड़ने के काम आता है पारकुपाइन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 01:06 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 01:06 AM (IST)
बी गैप बांध से चोरी हुई पारकुपाइन बरामद, जांच में जुटी नेपाल पुलिस
बी गैप बांध से चोरी हुई पारकुपाइन बरामद, जांच में जुटी नेपाल पुलिस

महराजगंज: नेपाल के नवल परासी जिला अंतर्गत सुस्ता गांव पालिका होकर बहने वाली नारायणी नदी के किनारे से महराजगंज सिचाई विभाग ने बनवाई है। पारकुपाइन सोमवार की रात में चोरी हो गई। सिचाई विभाग के अधिकारियों ने इसकी सूचना नेपाल पुलिस को दी। जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी नेपाल पुलिस ने 25 पारकुपाइन बरामद कर लिया। जबकि बाकी के लिए छापेमारी कर रही है। सिचाई विभाग ने 150 पारकुपाइन चोरी होने की सूचना दी है। सिचाई विभाग के अवर अभियंता अनिल कुमार सिंह व रविद्र यादव ने बताया कि मंगलवार को जब वह बी गैप बांध के नदी के किनारे पहुंचे तो वहां से लगभग 150 पारकुपाइन गायब थी। जिसके बाद तत्काल चोरी की सूचना नवल परासी अंतर्गत प्रतापपुर थाना को देते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है। सूचना के बाद जांच में जुटी पुलिस ने नदी किनारे गांवों में तलाशी शुरू कर दी। मंगल बीन, गोपाल बीन, सनोज बीन के चोरी में शामिल होने की जानकारी मिली। जहां छापेमारी कर 25 परकुपाइन बरामद कर लिया। प्रतापपुर नेपाल थाना प्रभारी खुमानंद पांडेय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही चोरी हुए बाकी परकुपाइन को बरामद कर लिया जाएगा। साहब! पुलिस नहीं दर्ज कर रही बाइक चोरी का मुकदमा

महराजगंज: क्षेत्र में अपराध रोकने में परतावल पुलिस किस कदर संवेदनशील है। बाइक चोरी के मामले को देख इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। घटना के चार दिन बाद भी चोरी का खुलासा करना तो दूर, पुलिस ने मुकदमा तक दर्ज नहीं किया है। अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार ने कहा कि पीड़ित थाने जाकर मुकदमा दर्ज कराएं। अगर पुलिस शिकायत नहीं दर्ज करती है तो जांच कर संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी