सुबह रही चहल-पहल, सख्ती के बाद दोपहर से छाया सन्नाटा

हाफ शटर करके दिन भर चलती रहीं शहर की दुकानें

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 12:55 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 12:55 AM (IST)
सुबह रही चहल-पहल, सख्ती के बाद दोपहर से छाया सन्नाटा
सुबह रही चहल-पहल, सख्ती के बाद दोपहर से छाया सन्नाटा

महराजगंज: गुरुवार को भी महराजगंज में कोरोना क‌र्फ्यू का असर सुबह के समय में बेअसर रहा। हाफ शटर खोलकर दुकानें मनमानी ढ़ंग से चलती रही। सड़कों पर लोग संक्रमण से बेखौफ निकलते रहें। लेकिन दोपहर बाद जब पुलिस के साथ पीएसी ने कमान संभाली तो पूरा सन्नाटा पसर गया। कोतवाली और यातायात पुलिस की टीम ने अनावश्यक रुप से घूम रहे 56 वाहनों का चालान काटा और बिना मास्क के 23 लोगों से 23 हजार रुपये जुर्माना वसूल की। साथ ही अनावश्यक घूमने वालों को चेतावनी भी दी गई।

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शासन ने प्रदेशभर में कोरोना क‌र्फ्यू व्यवस्था लागू की है। सभी से घरों में रहने की अपील की गई है। इसके बावजूद कुछ लोग बजार में अनावश्यक आने-जाने से नहीं मान रहे हैं। युवक मोटरसाइकिल व अन्य वाहनों पर इधर से उधर अकारण ही घूमते रहते हैं। गुरुवार को भी लोगों की मनमानी चल ही रही थी। दोपहर बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात प्रभारी जयनारायण यादव व कोतवाली पुलिस के साथ पीएसी टीम ने नगर के मुख्य तिराहे से मऊपाकड़ तक, गोरखपुर मार्ग पर हनुमानगढ़ी तक सख्ती बरतते हुए वाहन चेकिग अभियान भी चलाया। इस दौरान पुलिस को जो भी वाहन सवार दिखाई दिया, उसे रोक कर पूछताछ की गई। जिसने डाक्टर के पर्चे या मेडिकल स्टोर से लाई दवाई दिखाई तो पुलिस ने उसे जाने दिया। सभी वाहनों के चालान काटे। कई युवकों को चेतावनी भी दी गई। पुलिस ने युवकों को कोरोना क‌र्फ्यू के नियमों की जानकारी देते हुए उनके पालन करने पर बल दिया। यातायात प्रभारी जयनारायण यादव ने कहा कि कोरोना क‌र्फ्यू में अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने अपील कर कहा कि कोई भी व्यक्ति बेवजह बाजार में न आए। अपने परिवार के पास सुरक्षित रहे। नियम का पालन करने के लिए पुलिस ने दिखाई सख्ती

महराजगंज: सोनौली कोतवाली पुलिस ने कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान सड़क पर बेवजह घूम रहे लोगों पर गुरुवार को सख्त रुख अपनाया। प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार तिवारी ने लाउड स्पीकर से सभी को जागरूक करते हुए आगाह भी

किया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए घरों में ही रहें। बिना वजह बाहर निकलने वाले लोगों पर नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। चोरी छिपे दुकान का शटर खोलकर सामान बेचने व जमाखोरी करते पकड़े जाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ग्रामीण क्षेत्र के हरदीडाली, खनुआ, कुंसेरवा बाईपास, भगवानपुर, रतनपुर आदि चौराहों पर भी नियमों का पालन न करने वाले दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई। बेवजह घूमने वालों को पुलिस ने खदेड़ा

महराजगंज: बृजमनगंज में गुरुवार को कोरोना क‌र्फ्यू में बेवजह घूमने वालों पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कड़ाई से पूछताछ किया। साथ ही पैदल, बाइक सवार व चारपहिया वाहनों से आने जाने वाले राहगीरों से भी पूछताछ किया। साथ ही बिना मास्क व बेवजह घूमने वालों पर पुलिस ने लाठियां भी बरसाई। ईद त्योहार व शादी सीजन को देखते हुए गुरुवार को नगर पंचायत बृजमनगंज कस्बा में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी दुकानों के खुलने का समयावधि पूर्ण होने पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए पूरे दिन नगर के विभिन्न चौराहों पर पुलिस ने भ्रमण कर लोगों को कोरोना क‌र्फ्यू का पालन कराया। थानाध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह ने लोगों को सरकार के गाइडलाइन का पालन करने को कहा। उन्होंने कहा कि बेवजह घर से बाहर निकलने वालों पर सख्ती से निपटा जाएगा। इस अवसर पर उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार मौर्य, अमरेंद्र कनौजिया, राजेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी