अपने घरों में ही करें पूजा-पाठ: मुख्यमंत्री

कोरोना से बचाव के लिए लोगों को करें जागरूक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 01:14 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 01:14 AM (IST)
अपने घरों में ही करें पूजा-पाठ: मुख्यमंत्री
अपने घरों में ही करें पूजा-पाठ: मुख्यमंत्री

महराजगंज: मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने वीडियों कांफ्रेसिग के जरिये कोविड 19 कोरोना महामारी से बचाव के लिए धर्म गुरुओं के साथ बैठक की।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। इससे बचाव के लिए दो गज दूरी, मास्क के साथ रहने की आवश्यकता है। पूजापाठ व नमाज के लिए समूह में एकत्रित न हों। मंदिरों, मस्जिदों में कम से कम लोग रहें। संख्या अधिक होने से संक्रमण बढ़ने की संभावना अधिक प्रबल हो जाती है। बचाव ही इसका अन्तिम शस्त्र है। इस समय चैत रामनवमी और रमजान माह एक साथ शुरू हुआ है। मन्दिर, मस्जिद में पूजा व नमाज न कर अपने-अपने घरों में श्रद्धाभाव से करें। धर्म गुरुओं से अपील किया कि समूह में या अधिक संख्या में होकर मंदिर, मस्जिद में न आने दिया जाए। मस्जिद व मन्दिरों से आम पब्लिक को कोरोना से बचाव के लिए लाउडस्पीकर से जागरूक करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार, एडीएम कुन्जबिहारी अग्रवाल,अपर एसडीएम अविनाश व धर्मगुरु भी उपस्थित रहे। एवरेस्ट ट्रैकिग के लिए भारतीय अधिकारियों का जत्था पहुंचा सोनौली

महराजगंज: नेपाल एवरेस्ट ट्रैकिग के लिए मंगलवार को भारतीय अधिकारियों का 38 सदस्यीय टीम सोनौली बार्डर पर पहुंच गया है। जो पुलिस की देखरेख में साजो सामान के साथ नेपाल रवाना हुए। टीम में दो आइपीएस अधिकारी सहित आइटीबीपी, सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, बीएसएफ, एसएसबी और पुलिस के अधिकारी जवान शामिल हैं। मंगलवार की शाम नेपाल एवरेस्ट ट्रैकिग के लिए 38 सदस्यीय भारतीय अधिकारियों और जवानों की एक टीम के साथ सोनौली पहुंचे और नेपाल पुलिस के विशेष निगरानी में ट्रैकिग के सामान, डाक्टर मेडिसिन के साथ नेपाल रवाना हुए। जिसमें आइपीएस रघुबीर सिह लाल, डीआइजी अपर्णा कुमार, कमांडेंट रतन सिंह सोनल सहित अनूप कुमार पदमा तुंदुप, बहादुर चंद, कपिल देव, सोनम स्टोब्दां, संजय सिंह, राजेन तमांग, निशि पाल सिंह, हिलाल अहमद रेशी, सचिन कुमार, नेक चंद, ध्यान सिह, चौधरी मनीषा, अशोका नंदिनी मोहंती, सौरभ वर्मा, गीता सामोता, रकेसक सिंह नगरकोटी, पुरबाश्री बोरो, नलवाड़े सुशांत धर्मशक्तू, कमलेश कुमार, लक्षदीप, बिनीता राय, एस बिनोदिनी देवी, मंगरीता टोप्पो, खेम चंद कश्यप, डा. तरुन राना, सुमित सुमरा, पदम सिंह ठाकुर, सुरेश कुमार चौधरी, असलनवनल कुमार, विकास लंबा, सुरेश क्षेत्री शामिल रहे। चौकी प्रभारी सोनौली रितेश कुमार राय ने बताया कि नेपाल एवरेस्ट ट्रैकिग के लिए 38 सदस्यीय टीम नेपाल गई है।

chat bot
आपका साथी