पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने पर मुकदमा

आरोपित से फेसबुक पोस्ट के बारे में पूछताछ करने पर भड़क गया और मारपीट पर उतारू हो गया। साक्ष्य लेकर वादी थाने में पहुंचा और तहरीर दी। पुलिस ने आरोपित भूषण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। एसओ घुघली गिरजेश उपाध्याय ने बताया कि तहरीर की जांच कराई गई। साक्ष्य के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 10:30 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 10:30 PM (IST)
पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने पर मुकदमा
पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने पर मुकदमा

महराजगंज: सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना एक युवक पर भारी पड़ गया है। तहरीर मिलते ही पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धमकी देने व आइटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। घुघली बुजुर्ग निवासी प्रिस जायसवाल ने थाने में तहरीर दी कि दो दिन पहले गांव के भूषण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर दिया। धीरे-धीरे पोस्ट इलाके में वायरल हो गया।

आरोपित से फेसबुक पोस्ट के बारे में पूछताछ करने पर भड़क गया और मारपीट पर उतारू हो गया। साक्ष्य लेकर वादी थाने में पहुंचा और तहरीर दी। पुलिस ने आरोपित भूषण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। एसओ घुघली गिरजेश उपाध्याय ने बताया कि तहरीर की जांच कराई गई। साक्ष्य के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

chat bot
आपका साथी