अब मोबाइल पर बीमारी का निदान बताएंगे चिकित्सक

जिला प्रशासन ने जारी किया चिकित्सकों को मोबाइल नंबर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 11:49 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 11:49 PM (IST)
अब मोबाइल पर बीमारी का निदान बताएंगे चिकित्सक
अब मोबाइल पर बीमारी का निदान बताएंगे चिकित्सक

महराजगंज: सामान्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए जिलाधिकारी डा. उज्जवल कुमार ने चिकित्सकों का मोबाइल नंबर जारी किया है। जो मरीजों को मोबाइल के जरिये परामर्श देंगे और दवा बताएंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि मरीज जारी मोबाइल नंबर सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक संपर्क कर बीमारी के बारे में परामर्श प्राप्त कर सकेंगे। जिला अस्पताल के चिकित्सक

डा. एवी त्रिपाठी एआरटी- 8122769488

डा. आरपी राय बाल रोग विशेषज्ञ- 9565468637

डा. प्रमोद कुमार फिजिशियन- 8127399700

डा. राकेश रमन बाल रोग विशेषज्ञ- 9450009596

डा. जी चंद्रा फिजिशियन- 9450436889

डा. विभूति शुक्ला सर्जन- 8739002306

डा. निशा गुप्ता स्त्री रोग विशेषज्ञ- 9455672505

सिसवा- डा. ईश्वर चंद्र विद्यासागर- 9956503509

मिठौरा- डा. श्याम बाबू- 7905161785

महराजगंज- डा. केपी सिंह- 8115142100

रतनपुर- डा. अमित गौतम- 8127440588

धानी- डा. प्रकाश चंद्र चौधरी- 8874946555

फरेंदा- डा. अंग्रेश सिंह- 9415857942

निचलौल- डा. राजेश द्विवेदी- 7571072569

बृजमनगंज- डा. संतोष कुमार दुबे- 9450553462

पनियरा- डा. अधिदेव- 9554485355

परतावल- डा. अनिल जायसवाल- 9453599881

लक्ष्मीपुर- डा. दिवाकर राय- 9532968764

घुघली- डा. अमित विक्रम सिंह- 8887517284

प्रधान ने पूरे गांव को कराया सैनिटाइज

महराजगंज: लक्ष्मीपुर ब्लाक के बेलवा बुजुर्ग ग्राम सभा से प्रधान पारसनाथ ने शनिवार को ग्रामीणों को कोरोना से बचने के उपाय बताए। इस दौरान पूरे गांव को सैनिटाइजेशन कराया, घर में रहने व मास्क लगाने की अपील की गई। ग्राम प्रधान ने कहा कि पिछले वर्ष से ही संक्रमण फैला हुआ है, इसके लिए साफ-सफाई, शारीरिक दूरी, मास्क व सैनिटाइजेशन का प्रयोग करते रहे। प्रधान ने 18 वर्ष आयु पूर्ण किए युवकों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया। इस मौके पर पवन सिंह, सिद्धनाथ उपाध्याय, राजू सिंह, रमाकांत सिंह उपस्थित रहे। राजमंदिर गांव को कराया सैनिटाइज, किया जागरूक

महराजगंज: कोरोना वायरस तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है। कोरोना जैसी भयंकर महामारी से निपटने के लिए ग्रामीण भी आगे आ रहें हैं। शनिवार को पनियरा विकास खंड के राजमंदिर में ग्राम प्रधान अजय पटेल के नेतृत्व में सफाई कर्मी गया और बिकाऊ ने पूरे गांव की सड़कों और गलियों को सैनिटाइजेशन किया। ग्राम प्रधान ने लोगों से हाथ को साबुन या हैंडवाश से बार-बार धोने की अपील की। उन्होंने कहा कि विशेष आवश्यकता पर ही घर से बाहर निकलें। बाहर निकलते समय मास्क जरुर लगाएं। बाहर दो गज की दूरी बनाकर रहें। कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करें। बुखार होने पर चिकित्सक से संपर्क करें। राहुल, प्रदीप, राजेंद्र, मुकेश गुप्ता, राजेश पटेल, नूर मोहम्मद, ईश्वर, जमालुद्दीन, जावेद, धर्मेंद्र, अमित आदि लोग मौजूद रहें।

chat bot
आपका साथी