जयंती पर याद किए गए नेताजी सुभाष चंद्र बोस

विभिन्न सरकारी गैर सरकारी व सामाजिक संगठनों ने मनाई जयंती

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 08:21 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 08:21 PM (IST)
जयंती पर याद किए गए नेताजी सुभाष चंद्र बोस
जयंती पर याद किए गए नेताजी सुभाष चंद्र बोस

महराजगंज: नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती समारोह शनिवार को जिले के विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक संगठनों व शिक्षण संस्थानों में धूम-धाम से मनाया गया। विद्यालयों में गोष्ठी का आयोजन कर बच्चों ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

पंडित दीनदयाल इंटर कालेज में प्रबंधक विजय बहादुर सिंह ने कहा कि आइसीएस जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी नेता जी ने अंग्रेजों की गुलामी की अपेक्षा देश सेवा को श्रेयस्कर समझा और आजाद हिद फौज की स्थापना कर आजादी के लिए संघर्ष करते रहे। देश की आजादी में सुभाष चंद्र बोस की भूमिका अहम है। इस दौरान प्रधानाचार्य रामइंद्र चक्रवर्ती, घनश्याम राव, एसएन पांडेय, जितेंद्र वर्मा, वासुदेव प्रजापति, अमरेश वर्मा, अशोक तिवारी,राधेश्याम रावत, रमेश सिंह, राजू सिंह, घूरे प्रसाद, दिनेश राव, धर्मेंद्र गुप्ता आदि शामिल रहे। कास्मोपोलिटन स्कूल में प्रबंधक महेंद्रानंद जायसवाल के नेतृत्व में जयंती मनाई गई। इस दौरान सुमन गौंड़, अमृता पासवान, श्रेयांसी मिश्रा, प्रिया प्रजापति, सिद्धि मिश्रा, अनामिका यादव, प्रिया मौर्य, सुर्यांश जायसवाल आदि उपस्थित रहे। रामरेखा राय गंगा राय महिला महाविद्यालय राजीवनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत नेता जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान प्रकाश चंद्र गौड़ व प्राचार्य मुकेश कुमार उपस्थित रहे। जिला युवा कल्याण विभाग की ओर से कलक्ट्रेट में कार्यक्रम आयोजित किया गया। नेता जी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर जिला युवा कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने माल्यार्पण किया व उनके जीवन शैली पर प्रकाश डाला। जिला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अवनीश पाल के नेतृत्व में नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण कर व गोष्ठी आयोजित कर मनाई गई। जिलाध्यक्ष पाल ने कहा कि भारत की आजादी में नेता जी का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा गया है। इनका नारा तुम मुझे खून दो ,मैं तुम्हें आजादी दूंगा ने देश के युवाओं में आजादी के लिए मर मिटने के जुनून का जागृत किया। कार्यक्रम को जग्गू प्रसाद, आद्या प्रसाद खरबार, रेनू गुप्ता, पूर्णमासी प्रसाद, देवेंद्र उपाध्याय, दीप कुमार शाही, वसी अहमद आदि ने भी संबोधित किया। आइटीएम इंस्टीट्यूट आफ हायर एजुकेशनल में जयंती मनाई गई। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर डा. एसआर पांडेय ने नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके योगदान पर प्रकाश डाला।

chat bot
आपका साथी