आलू-प्याज के लिए नौतनवा मंडी में आने लगे नेपाली ट्रक

नेपाल के व्यापारियों की भारतीय बाजारों में बड़ी भीड़ आलू-प्याज के कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी है जिससे बड़े व्यापारी अधिक से अधिक खरीदारी कर उन्हें नेपाल में डंप कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 06:42 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 06:42 PM (IST)
आलू-प्याज के लिए नौतनवा मंडी में आने लगे नेपाली ट्रक
आलू-प्याज के लिए नौतनवा मंडी में आने लगे नेपाली ट्रक

महराजगंज : सोनौली सीमा से वाहनों का आवागमन सामान्य होने से सीमावर्ती भारतीय बाजारों में नेपाली वाहन आने लगे हैं। नौतनवा स्थित नवीन मंडी में रविवार को नेपाली नंबर की मिनी ट्रकें आलू-प्याज लोड करने पहुंची। काठमांडू व पोखरा के व्यापारी आलू-प्याज समेत कई अन्य सब्जियों के मोलभाव करते नजर आए। नेपाल के व्यापारियों की भारतीय बाजारों में बड़ी भीड़ आलू-प्याज के कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी है, जिससे बड़े व्यापारी अधिक से अधिक खरीदारी कर उन्हें नेपाल में डंप कर रहे हैं। रविवार को नौतनवा मंडी में आलू का भाव 2100 रुपया प्रति क्विंटल रहा, जबकि प्याज करीब 2850 रुपया प्रति क्विंटल की दर से बिक्री हुई। नेपाल के भैरहवा सब्जी मंडी में आलू 2600 रुपया (भारतीय मुद्रा) व प्याज 3500 रुपया (भारतीय मुद्रा) प्रति क्विंटल में बिक्री हुई। भारतीय वाहनों का सुविधा पत्र न बनने से आक्रोश

एक तरफ जहां भारतीय सुरक्षा एजेंसियां नेपाली वाहनों को नौतनवा तक आने की समझौतानुसार रियायत दे रही हैं। वहीं बेलहिया भंसार कार्यालय पर भारतीय वाहनों का भैरहवा तक जाने का सुविधा पत्र न बनाए जाने से लोगों में आक्रोश है। नौतनवा निवासी संजय सिंह, संतोष पांडेय, मनोज मिश्रा, राजेश, अतुल, मनमोहन, संजय वर्मा, धर्मेंद्र मोदनवाल, अमरेंद्र नायक, राहुल चौरसिया, गोपाल व श्रीराम आदि का कहना है कि भंसार कर्मी मनमानी कर रहे हैं। सुविधा पत्र न बनाए जाने से उन्हें पूर्व की भांति निश्शुल्क भैरहवा तक नहीं जाने को मिल रहा है। ''भारतीय वाहनों का कोविड प्रोटोकाल के तहत भंसार किया जा रहा है। सुविधा पत्र बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। यदि कोई कर्मचारी मनमानी करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ज्ञानेंद्र राज ढकाल, कस्टम चीफ, भैरहवा भंसार कार्यालय

chat bot
आपका साथी