चुनाव को लेकर नेपाली शराब की तस्करी तेज

सीमा क्षेत्र के सोनौली से लेकर परसामलिक और ठूठीबारी क्षेत्र से हो रही तस्करी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 07:06 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 07:06 PM (IST)
चुनाव को लेकर नेपाली शराब की तस्करी तेज
चुनाव को लेकर नेपाली शराब की तस्करी तेज

महराजगंज: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले में पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। दूसरी तरफ अब प्रत्याशियों की डिमांड पर नेपाली शराब की तस्करी तेज हो गई है। नेपाल से रात के अंधेरे में मोटरसाइकिल पर शराब की जमकर तस्करी हो रही है। शराब की तस्करी कर तस्कर पहले दुकानों पर पहुंचाते थे , लेकिन इन दिनों शराब की तस्करी कर सीधे गांवों में प्रत्याशियों के ठिकानों तक पहुंचाने लगे हैं। पुलिस चाहकर भी इन तस्करों पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जिले में 19 अप्रैल को मतदान होगा। जनपद के चार तहसीलों के कुल 882 ग्राम सभाओं से उम्मीदवार चुने जाने हैं। मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रत्याशी शराब आदि वितरित करते हैं। भारतीय देसी शराब की बदौलत नेपाली शराब सस्ती मिलती है और शराब तस्कर बिना किसी रोक-टोक के इसे गांवों तक पहुंचा देते हैं। जिसके चलते इन दिनों पंचायत चुनाव में इसकी डिमांड बढ़ गई है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने कहा कि शराब की तस्करी पर रोक लगाने के उद्देश्य से सभी थानेदारों को निर्देश दिए गए हैं। मामले में जांचकर कार्रवाई की जाएगी। यहां से हो रही तस्करी

: भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली से लेकर परसामलिक, बरगदवा, ठूठीबारी, लक्ष्मीपुर, शितलापुर रेंगहिया और बहुआर आदि क्षेत्र से लगातार नेपाली शराब की तस्करी हो रही है। अभी दो दिन पूर्व ही निचलौल क्षेत्र के मटराधमऊर गांव में ग्रामीणों के दौड़ाने पर एक तस्कर मोटरसाइकिल पर लदा सात बोरा नेपाली शराब छोड़कर भाग निकला।

chat bot
आपका साथी