जनकपुर धाम से अयोध्या जा रहे महंत को नेपाल पुलिस ने रोका
महंत रामेश्वर दास वैष्णव को विश्व हिदू परिषद ने भेजा था निमंत्रण
महराजगंज: नेपाल के जनकपुरधाम से अयोध्या जा रहे जानकी मंदिर के महंत रामेश्वर दास वैष्णव को नेपाल पुलिस ने बुधवार को सीमा पर ही रोक लिया। उन्हें भारत में जाने की अनुमति नहीं दी गई। नेपाल पुलिस के इस रवैये पर विश्व हिन्दू परिषद नेपाल व संत समाज ने आक्रोश जताया है। अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए नेपाल जानकी मंदिर के महंत रामेश्वर दास वैष्णव को विश्व हिदू परिषद ने निमंत्रण भेजा था। वह जब अयोध्या जाने के लिए रवाना हुए तो नेपाल के महतारी भिटामोड़ पर नेपाल प्रहरी दल ने सीमा सील होने का हवाला देते हुए सीमा पार करने की अनुमति नहीं दी। भारत जाने की अनुमति न मिलने पर उन्हें जनकपुर धाम वापस लौटना पड़ा। महंत ने नेपाल पुलिस के इस रवैये पर अंसतोष जताया है।