शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही क्षम्य नहीं: डीएम

निचलौल तहसील सभागार में जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। इस दौरान पर कुल 72 मामले दर्ज किए गए। जिसमें से महज पांच मामला ही मौके पर निस्तारण किया जा सका। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्ता युक्त निस्तारण करने के निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 01:44 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 01:44 AM (IST)
शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही क्षम्य नहीं: डीएम
शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही क्षम्य नहीं: डीएम

महराजगज: जिले की चारों तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 238 मामले आए, इसमें 25 का निस्तारण किया गया। शेष संबंधित अधिकारियों को निस्तारित करने के लिए भेजा गया।

निचलौल संवाददाता के अनुसार स्थानीय तहसील सभागार में जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। इस दौरान पर कुल 72 मामले दर्ज किए गए। जिसमें से महज पांच मामला ही मौके पर निस्तारण किया जा सका। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्ता युक्त निस्तारण करने के निर्देश दिए। कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है। इसी क्रम में उन्होंने आइजीआरएस की निस्तारित जन-शिकायतों की गुणवत्ता की परख के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को गांव में भेजा और समय से रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। समाधान दिवस में बोदना निवासी अनिता शर्मा ने पंचायत सहायक पद पर नियुक्ति में धांधली का आरोप लगाया। बलहीखोर निवासी मोहन भूमि पर कब्जा दिलाने की मांग की, तो औराटार निवासनी रंजना पुलिस से क्षुब्ध होकर कार्रवाई की मांग की। जबकि सिसवा बाजार निवासी जवाहर मल्ल ने ट्रांसफार्मर लगवाने की गुहार लगाई। इन शिकायतों को सुन जिलाधिकारी ने जिम्मदारों को फटकार भी लगाई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, डीएफओ पुष्प कुमार के, उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार, क्षेत्राधिकारी धीरेंद्र कुमार उपाध्याय, तहसीलदार अरविद कुमार, खंड विकास अधिकारी रजत गुप्ता, सीएचसी अधीक्षक डा.राजेश द्विवेदी, सीडीपीओ मनोज शुक्ला सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी तथा तहसील के संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे। सदर तहसील में अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 47 मामले आए, इसमें आठ का निस्तारण किया गया।

आनंदनगर संवाददाता के अनुसार फरेंदा में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी फरेंदा अभय गुप्ता ने किया। इस दौरान कुल 80 मामले आए। जिसमें आठ मामलों का निस्तारण किया गया। बाकी अन्य मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर दिया गया है। इस अवसर पर तहसीलदार फरेंदा वाचस्पति सिंह, थानाध्यक्ष फरेंदा गिरजेश उपाध्याय, पुरंदरपुर रवि कुमार राय, बृजमनगंज कमलेश प्रताप सिंह, कोल्हुई देवेंद्र प्रताप सिंह, वन क्षेत्राधिकारी फरेंदा विजय श्रीवास्तव खंड विकास अधिकारी फरेंदा अमरनाथ पांडेय, सहित जिम्मेदार उपस्थित रहे।

नौतनवा संवाददाता के अनुसार स्थानीय तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस एसडीएम राम सजीवन मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें आए 39 मामलों में चार का निस्तारण किया गया। एसडीएम ने मातहतों को उनके कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करने की हिदायत दी। तहसीलदार राम अनुज त्रिपाठी, सीओ कोमल प्रसाद मिश्र, नौतनवा इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडेय, सोनौली प्रभारी निरीक्षक शशांक शेखर राय, परसामलिक थानाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा, ईओ नौतनवा वीरेंद्र कुमार, सोनौली ईओ राजनाथ यादव आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी