नपं कर्मी ने दारोगा पर लगाया दु‌र्व्यवहार का आरोप, कार्य बहिष्कार

कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 12:29 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 12:29 AM (IST)
नपं कर्मी ने दारोगा पर लगाया दु‌र्व्यवहार का आरोप, कार्य बहिष्कार
नपं कर्मी ने दारोगा पर लगाया दु‌र्व्यवहार का आरोप, कार्य बहिष्कार

महराजगंज: नगर पंचायत परतावल में कार्यरत कर्मचारी ने मंगलवार की शाम परतावल चौक पर वाहन चेकिग के दौरान श्यामदेउरवा थाने के एक दारोगा पर दु‌र्व्यवहार कर वाहन चालान करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद बुधवार की सुबह कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। नपं कर्मचारी शिवम दुबे ने बताया कि वह मंगलवार की शाम कार्यालय से घर जा रहे थे, इसी दौरान दारोगा जेपी यादव ने दु‌र्व्यवहार करते हुए वाहन का चालान कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय ने कर्मचारियों का समझा- बुझाकर मामला शांत कराया। जिसके बाद कर्मचारी काम पर लौटे। थाना प्रभारी ने कहा कि कोविड-19 के नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस बेवजह सड़क पर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। सभी लोग सहयोग करें। मानदेय के लिए नपं के सफाईकर्मियों ने डीएम से लगाई गुहार

महराजगंज: नगर पंचायत आनंदनगर के सफाई कर्मी वेतन भुगतान न होने से परेशान हैं। बुधवार को सफाई कर्मियों ने डीएम को ज्ञापन सौंप पर शीघ्र वेतन भुगतान की मांग की है। इसमें लिखा गया है कि कोविड 19 महामारी के दौरान नगर पंचायत आनंदनगर के निकाय कर्मचारी, फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में सेवाएं देते चले आ रहे हैं। चाहे वह सैनिटाइजेशन व्यवस्था हो या साफ सफाई या शव दाह। इन सभी मुद्दों पर इनके सक्रिय कार्य के बावजूद भी ईओ व बड़े बाबू बिल मार्च माह से ही नहीं बनाएं हैं। सफाई कर्मियों ने कहा कि लंबे समय से वेतन न मिलने के कारण उनका परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। यदि शीघ्र ही वेतन भुगतान नहीं किया गया तो वह आंदोलन के लिए विवश होंगे। नगर पंचायत के अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण नगर पंचायत कार्यालय का कार्य बाधित हो रहा है। उच्चाधिकारियों से वार्ता हुई है। शीघ्र ही वेतन का भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ ईओ अवध प्रकाश सिंह का कहना है कि उनके द्वारा वेतन बिल पर हस्ताक्षर कर नपा अध्यक्ष को भेज दिया गया है। उनके स्तर से कोई लापरवाही नहीं की गई है।

chat bot
आपका साथी