करोड़ों रुपये खर्च के बाद भी दूषित जल पी रहे मुसहर

मुसहर बस्तियों में निवास करने वाले हजारों लोगों को इन दिनों स्वच्छ पेयजल की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। कहीं खराब हैंडपंप की समस्या है तो कहीं हैंडपंप से गंदे पानी निकलने की शिकायतें है। जिसके चलते मुसहर बस्तियों के लोगों को स्वच्छ पेयजल के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 02:18 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 02:18 AM (IST)
करोड़ों रुपये खर्च के बाद भी दूषित जल पी रहे मुसहर
करोड़ों रुपये खर्च के बाद भी दूषित जल पी रहे मुसहर

महराजगंज : निचलौल विकास खंड निचलौल के 22 मुसहर गांव सहित 108 गांवों में स्वच्छ पेयजल के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 में लगभग सात करोड़ की रकम खर्च कर जहां 25 सौ इंडिया मार्का हैंडपंप का रीबोर कराया गया। वहीं 333 इंडिया मार्क हैंडपंप के मरम्मत कराए जाने का भी आंकड़ा है। बावजूद इसके निचलौल ब्लाक में निवास करने वाले मुसहर दूषित जल पीने को मजबूर हैं। जबकि आंकड़ों की बाजीगरी कर विभागीय अधिकारी व कर्मचारी हर वर्ष सरकार को लाखों रुपये की चपत लगा रहे हैं।

क्षेत्र के मुसहर बस्तियों में निवास करने वाले हजारों लोगों को इन दिनों स्वच्छ पेयजल की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। कहीं खराब हैंडपंप की समस्या है तो कहीं हैंडपंप से गंदे पानी निकलने की शिकायतें है। जिसके चलते मुसहर बस्तियों के लोगों को स्वच्छ पेयजल के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। मुसहर ग्राम गेडहवा निवासी नन्दू, हरिलाल, दयानन्द, श्यामसुंदर ने कहा कि बीते महीने जिम्मदारों द्वारा बस्ती के अंदर लगाए गए अधिकांश हैंडपंप खराब हो चुकी है। पानी की बीमारियों से बचने के लिए लोग मजबूरी में कई किलोमीटर दूर तेरह चार पुल से पानी लाते हैं।

सीएचसी अधीक्षक डा. राजेश द्विवेदी ने बताया कि दूषित पानी के सेवन से डायरिया, टायफाइड, पीलिया, दस्त समेत पेट से संबंधित रोग हो जाते हैं। यदि समय रहते उपचार नहीं किया गया तो धीरे-धीरे यह रोग गंभीर हो जाते हैं। बरसात के दिनों में उबला हुआ पानी ही पीना चाहिए। इसके अलावा नलों के आसपास सफाई रखना चाहिए।

जिला पंचायत राज अधिकारी कृष्ण बहादुर वर्मा ने बताया कि जिम्मदारों से मामले की जानकारी लेकर ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने के लिए खराब पड़े इंडिया मार्क हैंडपंप का जल्द रीबोर कराया जाएगा। जहां जरूरी होगा वहां नया हैंडपंप भी लगवाया जाएगा। रीबोर करने में कोई भ्रष्टाचार हुआ है तो उनकी जांच कराई जाएगी। यह है मुसहर गांव

विकास खण्ड क्षेत्र में अमड़ा उर्फ झुलनीपुर, बड़हरा चरगहा, बढ़या मुस्तकील, बहुआर कला, बजहा उर्फ अहिरौली, बजही, भेड़ियारी, भोथहा, चंदा, डोमा, गेड़हवा, कलनही खुर्द, कनमिसवां, करमहिया, रामचंद्रही, रमगढ़वा, शिकारपुर, सोहगीबरवा, कोल्हुआ, बहुआर कला, ढेसो, पैकौली कला मुसहर गांव हैं। इन बस्तियों की जहां कुल आबादी 59355 है। वही पूरे ब्लाक की आबादी 255892 है।

chat bot
आपका साथी