हत्या या हादसा, जांच में जुटी पुलिस

सिदुरिया थानेदार जयशंकर मिश्र ने बताया कि मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 12:24 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 12:24 AM (IST)
हत्या या हादसा, जांच में जुटी पुलिस
हत्या या हादसा, जांच में जुटी पुलिस

महराजगंज: थानाक्षेत्र के सिदुरिया-पिपरा कल्याण मार्ग पर रविवार की रात हार्वेस्टर पर काम करने गए मुजहना निवासी मंजेश यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में घायल होने के बाद हुई मौत मामले में पुलिस हत्या या हादसे के मामले को लेकर उलझ गई है। उधर मृतक के पिता भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के इंतजार में हैं। सिदुरिया थानेदार जयशंकर मिश्र ने बताया कि मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। मुजहना निवासी मंजेश रविवार की रात सिदुरिया- पिपरा कल्याण मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास गेहूं की फसल काटने गया हुआ था। रात करीब 10 बजे वह खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे ग्रामीण व स्वजन उसे लेकर सिदुरिया पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया जाने लगा और रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मंजेश के दाहिने कान और सीने के दाहिने हिस्से पर गंभीर चोट थी । उसको यह चोट कैसे लगी यह हार्वेस्टर पर काम करने गए उसके अन्य दो साथी भी स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रहे थे। उधर मृतक के पिता जगदीश यादव ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर मामले में जांच की मांग की है। सिदुरिया थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घायल व मौत होने के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल हार्वेस्टर पर काम करने गए अन्य साथियों से पूछताछ की जा रही है। शांति में खलल डालने पर होगी कार्रवाई

महराजगंज: श्यामदेउरवा थाना परिसर में बुधवार को थाना प्रभारी सुनील कुमार राय की अध्यक्षता में क्षेत्र के निवर्तमान पूर्व प्रधान, पंचायत चुनाव में भाग लेने वाले, निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक की गई। थाना प्रभारी ने शांति में खलल डालने वालों पर कड़ी करवाई करने का विश्वास दिलाते हुए कहा कि आप सभी गांवों में जो भी गलती करता हो तत्काल सूचना दें, पुलिस हमेशा आप के साथ होगी। चौकी प्रभारी परतावल शरद भारती, सुजीत हसमुद्दीन, किशोर जायसवाल, असनुद्दीन, छोटेलाल, अमरेंद्र आदि तमाम गणमान्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी