महराजगंज में आक्सीजन प्लांट लगाएगी नगर पालिका

महराजगंज जिले के सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने जिले में आक्सीजन प्लांट लगवाने के लिए विधायक निधि से 51 लाख रुपये दिया है। विधायक ने कहा कि जिले में किसी भी कोरोना मरीज की आक्सीजन की कमी से मौत न हो इसके लिए जिले में आक्सीजन प्लांट की स्थापना कराई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 12:04 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 12:04 AM (IST)
महराजगंज में आक्सीजन प्लांट लगाएगी नगर पालिका
महराजगंज में आक्सीजन प्लांट लगाएगी नगर पालिका

महराजगंज: कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में महराजगंज नगर पालिका परिषद आगे आया है। नपा परिषद महराजगंज की ओर से कोविड मरीजों को राहत देने के लिए आक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा। राज्य वित्त आयोग मद से प्लांट लगाने के लिए रुपये प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल की अध्यक्षता में हुई बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।

सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया की उपस्थिति में सर्व सम्मति से बोर्ड ने सहमति दी कि एलटू कोविड अस्पताल (जिला महिला चिकित्सालय) में नगर पालिका के सौजन्य से कोविड मरीजों को आक्सीजन की सुविधा के लिए आक्सीजन प्लांट एक सप्ताह में लगाया जाए। अध्यक्षीय संबोधन में कृष्णगोपाल जायसवाल ने कहा कि कोविड महामारी से हमारा जनपद भी अछूता नहीं है। ऐसे में नगरीय क्षेत्र के लोग भी इस बीमारी के चपेट में है, और आक्सीजन के अभाव में इधर- उधर भटक रहे हैं। ऐसे में आक्सीजन की समस्या को दूर करने का निर्णय नगर पालिका ने लिया है। इसके संचालन से जिले में कोरोना मरीजों को काफी राहत मिलेगी। सभासद सिद्धार्थनाथ शुक्ल, आकाश श्रीवास्तव, प्रदीप गौड़, शशिकला शुक्ल, सिनोद कुमार, लालजी गुप्ता, श्याम नारायण यादव, महेंद्र गुप्ता, बंटी यादव, रामप्रीत, नगर पालिका कार्यालय अधीक्षक शमीम सहित सभी सभासद उपस्थित रहे।

66 लाख रुपये से बनेगा नपा का लिक्विड आक्सीजन प्लांट

जिला महिला अस्पताल में नगर पालिका की ओर से प्रस्तावित आक्सीजन प्लांट की स्थापना राज्य वित्त आयोग के 66 लाख रुपये से की जाएगी। इसकी रूपरेखा तैयार की जा चुकी है। आक्सीजन प्लांट की सौगात मिलने से जिला आक्सीजन आपूर्ति में आत्मनिर्भर बन सकेगा। अपर एसडीएम अविनाश कुमार के मुताबिक आक्सीजन प्लांट का काम इसी सप्ताह में शुरू हो जाएगा। जिला महिला अस्पताल में स्थापित होने वाले इस आक्सीजन प्लांट की क्षमता 250 लीटर प्रति मिनट की होगी। इस तरह से 24 घंटे में इस प्लांट से तीन लाख 60 हजार लीटर आक्सीजन का उत्पादन हो सकेगा।

आक्सीजन प्लांट लगवाने के लिए विधायक ने दिए 51 लाख रुपये

महराजगंज जिले के सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने जिले में आक्सीजन प्लांट लगवाने के लिए विधायक निधि से 51 लाख रुपये दिया है। विधायक ने कहा कि जिले में किसी भी कोरोना मरीज की आक्सीजन की कमी से मौत न हो इसके लिए जिले में आक्सीजन प्लांट की स्थापना कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी