घोंघी नदी के बढ़ते जलस्तर का विधायक व एसडीएम ने किया निरीक्षण

जिससे हजारों एकड़ फसल जलमग्न हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 10:34 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:11 AM (IST)
घोंघी नदी के बढ़ते जलस्तर का विधायक व एसडीएम ने 
किया निरीक्षण
घोंघी नदी के बढ़ते जलस्तर का विधायक व एसडीएम ने किया निरीक्षण

महराजगंज: घोंघी नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम सभा पृथ्वीपालगढ़ स्थित खामुखड़ नाले का रेगुलेटर खोलने से यहां के दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घुस गया। जिससे हजारों एकड़ फसल जलमग्न हो गई। रविवार को विधायक बजरंग बहादुर सिंह व एसडीएम फरेंदा राजेश जायसवाल ने निरीक्षण कर ग्रामीणों के साथ बैठक की। ग्रामीणों ने बताया कि घोंघी नदी का पानी खामुखड़ नाला होते हुए मिश्रौलिया, पृथ्वीपालगढ़ और गुजरौलिया से रेगुलेटर के रास्ते निकल जाता है। क्षेत्र के घोंघी नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है और पानी ओवरफ्लो हो रहा है। गुजरौलिया निवासी कुछ लोगों ने मछली मारने के लिए खामुखड़ नाले का रेगुलेटर बांस लगा कर खोल दिया है। जिससे नदी का पानी रेगुलेटर के रास्ते तेजी से बहते हुए दर्जनों गांवों में घुस गया तथा हजारों एकड़ फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। जिस पर एसडीएम ने थानाध्यक्ष संजय दुबे को निर्देशित किया कि जो भी लोग रेगुलेटर खोलने का प्रयास करें। उन पर सख्त रवैया अपनाते हुए कानूनी कार्रवाई करें। इस अवसर पर तहसीलदार नरेशचंद, प्रधान मदन गोपाल यादव, सतरजीत, दिलीप गुप्ता, कन्हैया चौहान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी