तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत

रामप्रसाद के पट्टीदारी में एक व्यक्ति की मौत होने पर गांव के बाहर बाल बन रहा था। रामप्रसाद बाल बनवाने के लिए सिर भिगाने के लिए तालाब के किनारे गए। जहां पैर फिसलने से पानी में डूब गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 01:54 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 01:54 AM (IST)
तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत
तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत

महराजगंज: कोल्हुई थाना क्षेत्र के गांव इंदरजोत निवासी रामप्रसाद की शुक्रवार को तालाब में डूबने से मौत हो गई। खोजबीन के बाद जब स्वजन तालाब के पास पहुंचे तो उनका शव पानी में मिला। रामप्रसाद के पट्टीदारी में एक व्यक्ति की मौत होने पर गांव के बाहर बाल बन रहा था। रामप्रसाद बाल बनवाने के लिए सिर भिगाने के लिए तालाब के किनारे गए। जहां पैर फिसलने से पानी में डूब गए। जब उन्हें आने में विलंब हुआ तो लोग उन्हें खोजने हुए तालाब के पास पहुंचे। जहां पोखरे में उनका शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा। पुलिस जांच कर रही है। करंट से अधेड़ की मौत

महराजगंज : चौक थानाक्षेत्र के मधुबनी निवासी एक व्यक्ति की विद्युत स्पर्शाघात से शुक्रवार की रात में मौत हो गई। मधुबनी गांव निवासी हरि प्रसाद घर में शुक्रवार को शाम आठ बजे पंखा चलाने के लिए बोर्ड के पास स्विच आन करने गए तभी अचानक स्विच में करंट आ गया और हरि प्रसाद बोर्ड से चिपक गए। जब तक उसके घर के लोग पहुंचते तब तक काफी देर हो चुकी थी। थानाध्यक्ष चौक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि विद्युत की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हुई है। विषाक्त पदार्थ खाने से युवक की मौत

महराजगंज : चौक बाजार नगर पंचायत के कटया चौक स्थित युवक ने पारिवारिक विवाद को लेकर विषाक्त पदार्थ खा लिया। जिससे चौक निवासी भारत यादव पुत्र संतराम यादव की मौत हो गई। थानाध्यक्ष चौक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज

महराजगंज: परसामलिक थानाक्षेत्र के पिपरहिया गांव निवासी हरिशंकर चौधरी की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ बलवा व एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस को दिए तहरीर में हरिशंकर चौधरी ने लिखा है कि शुक्रवार की शाम दुर्गा प्रतिमा विसर्जन से लौटते समय गांव के ही पांच लोगों ने चुनावी रंजिश को लेकर रास्ते में रोक लिया और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गुप्ता देते हुए मारा-पीटा। मामले में पुलिस ने पिपरहिया निवासी रामजतन सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।

chat bot
आपका साथी