परीक्षा परिणाम आते ही झूम उठे मेधावी, दिखा उत्साह

डिवाइन पब्लिक स्कूल में 16 बच्चों ने एक समान अंक 95.6 फीसद अंक प्राप्त किया है। इसमें शीतल यादव सुरजीत वर्मा व तृप्ति मिश्रावैष्णवी पांडेयश्रृष्टि मिश्रा नीरज स्वेता कुंदन पांडेय हरगोविद यादव दिव्यांश गुप्ताआर्या पटेल अनूप उपाध्याय आकाश सिंहअनंत गुप्ताआकृति कुमारी व प्रज्ञा मिश्रा शामिल हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 02:34 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 02:34 AM (IST)
परीक्षा परिणाम आते ही झूम उठे मेधावी, दिखा उत्साह
परीक्षा परिणाम आते ही झूम उठे मेधावी, दिखा उत्साह

महराजगंज: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को 10वीं के परीक्षा परिणाम परिणाम जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही जिले के छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है। बिना परीक्षा दिए पास होने पर जहां छात्रों में हर्ष का माहौल है, वहीं कई बच्चों को पहली ही बोर्ड परीक्षा न दे पाने का भी मलाल देखने को मिला। छात्रों ने कहा कि अगर परीक्षा होती तो परिणाम और बेहतर होता। जिले में 10वीं का परीक्षा परिणाम 98.4 फीसद तक गया है।

जिला मुख्यालय के बिशप एकेडमी में सूर्य कुमार गुप्ता ने 97 फीसद अंक प्राप्त किया है । इसी प्रकार शिवम प्रजापति 96.2, सर्वेश कुमार विश्वकर्मा 96, अर्पिता चौरसिया 95.2,आशीष पटेल 94.8, सुजाता पटेल व तन्नू गुप्ता 94.6, आर्यन गुप्ता 94.4, अजय व अमन कुमार 94.2,अभिषेक 93.4, सुभम मिश्रा 93.2, वैभव गुप्ता 93 फीसद अंक प्राप्त किया है।

इसी प्रकार डिवाइन पब्लिक स्कूल में 16 बच्चों ने एक समान अंक 95.6 फीसद अंक प्राप्त किया है। इसमें शीतल यादव, सुरजीत वर्मा व तृप्ति मिश्रा,वैष्णवी पांडेय,श्रृष्टि मिश्रा, नीरज, स्वेता, कुंदन पांडेय, हरगोविद यादव, दिव्यांश गुप्ता,आर्या पटेल, अनूप उपाध्याय, आकाश सिंह,अनंत गुप्ता,आकृति कुमारी व प्रज्ञा मिश्रा शामिल हैं। इसी क्रम में अनुराग 95.2, अभिनव पटेल 90.4, अंकित पटेल 95 व अराधना ने 92.8 फीसद अंक प्राप्त किया है। इसी क्रम में सेंट जोसेफ स्कूल महराजगंज में कार्तिकेय पांडेय ने 94.33, वैष्णवी मिश्रा 93.67, धीरज कुमार प्रजापति 92.5, आयुष कुमार 92.17, आयुष पटेल 92 व आदर्श ने 91 फीसद अंक हासिल किया है।

नौतनवा संवाददाता के अनुसार नगर के मार्डन एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल में टीना जायसवाल 95.2, स्नेहा मद्धेशिया 94.8 व साक्षी पटेल ने 94.4 फीसद अंक प्राप्त किया। प्रधानाचार्य जीतेश सिन्हा ने विद्यालय के अन्य छात्रों को भी बधाई दी है। सेंट जेवियर्स हाईस्कूल नौतनवा के प्रबंधक अर्श जायसवाल ने बताया कि उनके विद्यालय में अनुराग मिश्रा 94.8, अंकित यादव 94.6, रितिका मद्धेशिया 94.27 व पूजा श्रीवास्तव 93.6 अंक प्राप्त किया है। लक्ष्मीपुर संवाददाता के अनुसार पैसिया ललाइन में स्थित मार्डन एकेडमी के प्राचार्य दास एम नारायणन ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं में मोहम्मद जहीर अंसारी ने 93.2, अनंतता सिंह 91.8, अर्पिता व अश्वनी ने 82 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का मान बढ़ाया। प्रबंधक अलंकृता मणि त्रिपाठी, संतोष शर्मा, अरविद पांडेय, सर्वेश पांडेय, तेजप्रताप त्रिपाठी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखा उत्साह

निचलौल : मंगलवार को हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम आते ही बच्चों में हर्ष देखने को मिला। शहरों के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी बच्चों के परिणाम आने पर सभी ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशी मनाया। साथ ही शिक्षकों ने भी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। निचलौल नगर के ठूठीबारी मार्ग स्थित सेक्रेड हर्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा मानसी गुप्ता ने 97 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी क्रम में नियतेश पांडेय 94.5, ऋषिकेश द्विवेदी 94.03 व दिव्य मिश्र ने 93.5 फीसद अंक प्राप्त किया है। प्रबंधक जीएन त्रिपाठी, उप प्रबन्धक आनन्द कुमार त्रिपाठी, प्रधानाचार्य डा. सुनील श्रीवास्तव ने सभी छात्रों को मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी है। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक प्रदीप कुमार पांडेय, अरुण त्रिपाठी, जूही पटेल, बिरजू शर्मा, शाहिद अली, बीएस पांडेय, संजीव मिश्र, जीएन गुप्ता, रिका कसौधन, कृष्णा विश्वकर्मा, ज्ञानेश पाठक, संजय शुक्ला, यूएस त्रिपाठी आदि रहे।

कोठीभार संवाददाता के अनुसार सेंट जोसेप्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पायल जायसवाल 98.2, आराध्या गुप्ता 97.6, सत्यम मद्धेशिया 96.6, प्रिया रौनियार 96.2, शिखा गुप्ता 95.6, साक्षी दुबे 95.6, अनुष्का अग्रवाल 94.8, सपना कुशवाहा 95.4 फीसद अंक प्राप्त किया है। स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अपराजिता जायसवाल 97.4, प्रशांत मिश्र 96.2, प्रांजुल विश्वकर्मा 95.4, अरमान कुमार 94.2 फीसद अंक प्राप्त किया है। इसी क्रम में एसकेएसडी पब्लिक स्कूल के आस्था सिंह 94, आयुष पटेल 93, दिग्विजय विश्वकर्मा 91, सगुन पांडेय 90, आदर्श कुशवाहा 88, विशाल जायसवाल 85 व अंकित सिंह ने 86 फीसद अंक प्राप्त किया है।

आनंदनगर संवाददाता के अनुसार नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय एम. पी. पब्लिक स्कूल में विनय अग्रहरि ने 98.4, प्रियांशु पांडेय 97, सलोनी श्रीवास्तव 96.2, सान्या त्रिपाठी 95.8, उज्जवल श्रीवास्तव 94.6 व अवंतिका सिंह ने 94.4 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। विद्यालय के प्रबंधक संतोष पाण्डेय व प्रधानाचार्य रायचन एंटोनी ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया है। इस अवसर पर राकेश मणि, प्रवीण चन्द, अमित सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, अंकुर मणि, रविकांत श्रीवास्तव, विक्की विलियम आदि शिक्षकगण मौजूद रहे। नवजीवन मिशन स्कूल आनंदनगर में अब्दुल्ला खान 98, शाहीन खान 97.8, उत्कर्ष पाण्डेय 97.4, अंशुमान प्रताप सिंह 97.2, अनु सिंह ने 97 फीसद अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।

chat bot
आपका साथी